जबलपुर: शहर के शास्त्री ब्रिज पर बुधवार रात एक कार चालक ने कोहराम मचाया. उसने कई लोगों को टक्कर मारी. इसके बाद आसपास की पब्लिक ने कार चालक की जमकर पिटाई की. इस दौरान 1 घंटे तक जाम के हालात बन रहे. इसके बाद भी पुलिस का कोई अता-पता नहीं चला.
प्रत्यक्षदर्शी बोले- शराब के नशे में टुन्न था कार चालक
जबलपुर में कानून व्यवस्था के हालात किस कदर बिगड़े हुए हैं, इसका अंदाजा जबलपुर के शास्त्री ब्रिज चौक पर हुए एक्सीडेंट से लगाया जा सकता है. शास्त्री ब्रिज चौक शहर का सबसे व्यस्तम चौराहा है. इस चौराहे के आसपास दिनभर गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. यहां बुधवार रात को एक कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मारी. घटना रात के लगभग 10 बजे की है. कार चालक का नाम राजा सोनी है. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया "कार चालक शराब के नशे में टुन्न है. इसके अलावा उसकी कार में शराब की बोतलें रखी हैं."
पुलिस थाने से महज 200 मीटर दूरी पर हंगामा
कार चालक ने पहले ऑटो चालक फिर साइकिल सवार और फिर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी. इसके पास ही दूसरी कार को टक्कर मारी. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. कुछ लोग घायल भी हो गए. गुस्साए लोगों ने कार चालक राजा सोनी को पकड़ लिया. इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की. लोग इतने गुस्से में थे कि कार में आग लगाना चाहते थे लेकिन कुछ लोगों ने इन्हें रोक दिया. बीच चौराहे पर रात में एक घंटे तक हंगामा होता रहा. लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. जबकि इस चौराहे से मात्र 200 मीटर की दूरी पर मदन महल थाना है. इस चौराहे पर दिनभर ट्रैफिक पुलिस चालान काटते हुए नजर आती है.
- ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों का होगा 'कैटवॉक', रतलाम पुलिस ने ईजाद किया अनोखा तरीका
- मध्य प्रदेश पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइव मेन्यू, लॉकअप में मिलेगी विशेष प्रस्तुति
मुख्यमंत्री के दौरे में व्यस्त रही पुलिस
इस मामले में ओमती थाने के प्रभारी राजपाल का कहना है "उनकी पूरी टीम रात में मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम में लगी हुई थी. इसलिए वे मौके पर नहीं पहुंच पाए. जब तक पुलिस पहुंची, तब तक घटनाक्रम शांत हो गया था. हालांकि गाड़ी मौके पर ही थी. लगभग 1 घंटे बाद सड़क से गुजर रहे दूसरे थाने के पुलिस वालों ने जब विवाद देखा तो वे रुके. उन्होंने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी."