ETV Bharat / state

शिवपुरी में कुल्हाड़ीबाज का कहर, पुजारी मरणासन्न, युवक का रक्तरंजित शव मिला - SHIVPURI DEADLY ATTACK PUJARI

शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बेहरावदा में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली दो घटनाएं हुईं.

shivpuri deadly attack pujari
शिवपुरी में पुजारी पर कुल्हाड़ी से हमला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 10:30 AM IST

शिवपुरी: जिले के बेहरावदा में शुक्रवार को गांव के पुजारी को एक ग्रामीण ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर नहीं पाई थी कि देर शाम एक व्यक्ति का शव गांव के बाहर पड़ा मिला. इन दोनों घटनाओं से गांव में दहशत का आलम है. पुजारी पर हमले का आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. वहीं, हत्या के मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

मामूली बात पर पुजारी पर कुल्हाड़ी से हमला

पुलिस के अनुसार ग्राम बेहरावदा में शुक्रवार सुबह गांव के मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले पुजारी वीरेंद्र शर्मा (उम्र 40) को गांव के कन्हैया यादव के परिजनों ने चाय पीने के लिए बुलाया. वीरेंद्र शर्मा जब कन्हैया यादव के घर पहुंचे तो वहां कन्हैया यादव नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद वह घर पर आ गया. उसने वीरेंद्र शर्मा से घर पर आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह बुलावे पर आए हैं. आरोप है कि इसी बात पर कन्हैया यादव उनसे झगड़ा करने लगा और वीरेंद्र यादव को कुल्हाड़ी मारकर मरणासन्न कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद कन्हैया यादव कुल्हाड़ी के साथ ही मौके से फरार हो गया.

पुजारी की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर किया

पुजारी वीरेंद्र शर्मा को नाजुक हालत में उपचार के लिए शिवपुरी लाया गया. शिवपुरी में वीरेंद्र शर्मा की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ग्वालियर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि वीरेंद्र शर्मा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, देर शाम गांव के बाहर वीरेंद्र यादव पुत्र रतिराम यादव (30 साल) का शव पड़ा मिला. वीरेंद्र रोजाना की तरह भैसें चराने के लिए गांव के बाहर गया था. देर शाम भैसें तो घर लौट आईं लेकिन वीरेंद्र नहीं आया. इसी कारण परिजन उसे तलाशने के लिए गांव के बाहर गए तो उसका शव पड़ा मिला. वीरेंद्र यादव को भी कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारा गया.

कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोपी की तलाश

इस पूरे मामले में तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है "पहली घटना में एफआईआर देर शाम को हुई है. घटना का आरेापी फरार है. दूसरी ओर एक शव गांव के बाहर मिला है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या किसने की. वीरेंद्र यादव की हत्या करते हुए किसी ने देखा नहीं है. मामले की पड़ताल कर रहे हैं. आरोपी कन्हैया यादव की तलाश जारी है. "

शिवपुरी: जिले के बेहरावदा में शुक्रवार को गांव के पुजारी को एक ग्रामीण ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर नहीं पाई थी कि देर शाम एक व्यक्ति का शव गांव के बाहर पड़ा मिला. इन दोनों घटनाओं से गांव में दहशत का आलम है. पुजारी पर हमले का आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. वहीं, हत्या के मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

मामूली बात पर पुजारी पर कुल्हाड़ी से हमला

पुलिस के अनुसार ग्राम बेहरावदा में शुक्रवार सुबह गांव के मंदिर पर पूजा अर्चना करने वाले पुजारी वीरेंद्र शर्मा (उम्र 40) को गांव के कन्हैया यादव के परिजनों ने चाय पीने के लिए बुलाया. वीरेंद्र शर्मा जब कन्हैया यादव के घर पहुंचे तो वहां कन्हैया यादव नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद वह घर पर आ गया. उसने वीरेंद्र शर्मा से घर पर आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह बुलावे पर आए हैं. आरोप है कि इसी बात पर कन्हैया यादव उनसे झगड़ा करने लगा और वीरेंद्र यादव को कुल्हाड़ी मारकर मरणासन्न कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद कन्हैया यादव कुल्हाड़ी के साथ ही मौके से फरार हो गया.

पुजारी की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर किया

पुजारी वीरेंद्र शर्मा को नाजुक हालत में उपचार के लिए शिवपुरी लाया गया. शिवपुरी में वीरेंद्र शर्मा की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ग्वालियर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि वीरेंद्र शर्मा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, देर शाम गांव के बाहर वीरेंद्र यादव पुत्र रतिराम यादव (30 साल) का शव पड़ा मिला. वीरेंद्र रोजाना की तरह भैसें चराने के लिए गांव के बाहर गया था. देर शाम भैसें तो घर लौट आईं लेकिन वीरेंद्र नहीं आया. इसी कारण परिजन उसे तलाशने के लिए गांव के बाहर गए तो उसका शव पड़ा मिला. वीरेंद्र यादव को भी कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारा गया.

कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोपी की तलाश

इस पूरे मामले में तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है "पहली घटना में एफआईआर देर शाम को हुई है. घटना का आरेापी फरार है. दूसरी ओर एक शव गांव के बाहर मिला है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या किसने की. वीरेंद्र यादव की हत्या करते हुए किसी ने देखा नहीं है. मामले की पड़ताल कर रहे हैं. आरोपी कन्हैया यादव की तलाश जारी है. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.