ETV Bharat / sports

ICC U19 महिला T20 विश्व कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कब और कहां देखें ? - ICC U19 WOMEN T20 WORLD CUP 2025

18 जनवरी से 2 फरवरी तक मलेशिया में होने वाले U19 महिला T20 विश्व कप 2025 के लिए 16 टीमें आमने-सामने होंगी.

icc u19 women t20 world cup 2025
ICC अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 18, 2025, 11:51 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 1:39 PM IST

नई दिल्ली : ICC अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 शनिवार, 18 जनवरी से शुरू होगा. गत चैंपियन भारत को मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. निकी प्रसाद की अगुआई में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 19 जनवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से करेगा.

इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रुप बी बनाते हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, समोआ और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप स्टेज के मैच 23 जनवरी तक खेले जाएंगे, जिसके बाद 25 जनवरी से सुपर सिक्स शुरू होंगे.

दोनों सेमीफाइनल 31 जनवरी को होने हैं, इसके बाद 2 फरवरी को बेयूमास ओवल में सबसे महत्वपूर्ण फाइनल होगा. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 2023 के संस्करण में इंग्लैंड को हराकर मौजूदा चैंपियन बना था.

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-

  • U19 महिला T20 विश्व कप 2025 को कब लाइव देखें ?
    U19 महिला T20 विश्व कप 2025 के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे शुरू होंगे.
  • U19 महिला T20 विश्व कप 2025 को लाइव कहां देखें ?
    स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास U19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के प्रसारण अधिकार हैं. मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 (एचडी+एसडी) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी) पर किया जाएगा.

यदि भारत क्वालीफाई कर लेता है तो स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी) केवल सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण करेगा.

U19 महिला T20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : ICC अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 शनिवार, 18 जनवरी से शुरू होगा. गत चैंपियन भारत को मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. निकी प्रसाद की अगुआई में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 19 जनवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से करेगा.

इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रुप बी बनाते हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, समोआ और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप स्टेज के मैच 23 जनवरी तक खेले जाएंगे, जिसके बाद 25 जनवरी से सुपर सिक्स शुरू होंगे.

दोनों सेमीफाइनल 31 जनवरी को होने हैं, इसके बाद 2 फरवरी को बेयूमास ओवल में सबसे महत्वपूर्ण फाइनल होगा. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 2023 के संस्करण में इंग्लैंड को हराकर मौजूदा चैंपियन बना था.

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-

  • U19 महिला T20 विश्व कप 2025 को कब लाइव देखें ?
    U19 महिला T20 विश्व कप 2025 के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे शुरू होंगे.
  • U19 महिला T20 विश्व कप 2025 को लाइव कहां देखें ?
    स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास U19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के प्रसारण अधिकार हैं. मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 (एचडी+एसडी) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी) पर किया जाएगा.

यदि भारत क्वालीफाई कर लेता है तो स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी) केवल सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण करेगा.

U19 महिला T20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 18, 2025, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.