नई दिल्ली : ICC अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 शनिवार, 18 जनवरी से शुरू होगा. गत चैंपियन भारत को मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. निकी प्रसाद की अगुआई में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 19 जनवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से करेगा.
इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रुप बी बनाते हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, समोआ और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप स्टेज के मैच 23 जनवरी तक खेले जाएंगे, जिसके बाद 25 जनवरी से सुपर सिक्स शुरू होंगे.
Changing the game ➡️ The game-changers#U19WorldCup
— ICC (@ICC) January 15, 2025
More 👉 https://t.co/a7Jp8KzZBm pic.twitter.com/BxZNd95OUS
दोनों सेमीफाइनल 31 जनवरी को होने हैं, इसके बाद 2 फरवरी को बेयूमास ओवल में सबसे महत्वपूर्ण फाइनल होगा. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 2023 के संस्करण में इंग्लैंड को हराकर मौजूदा चैंपियन बना था.
U19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
- U19 महिला T20 विश्व कप 2025 को कब लाइव देखें ?
U19 महिला T20 विश्व कप 2025 के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे शुरू होंगे. - U19 महिला T20 विश्व कप 2025 को लाइव कहां देखें ?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास U19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के प्रसारण अधिकार हैं. मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 (एचडी+एसडी) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी) पर किया जाएगा.
यदि भारत क्वालीफाई कर लेता है तो स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी) केवल सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण करेगा.
Great to see the smiling faces of the 16 #U19worldcup captains in Kuala Lumpur, Malaysia ahead of the @ICC Women's @T20WorldCup starting on January 18. Best wishes to all of these young stars and their teams. pic.twitter.com/rZPFVeq6W1
— Jay Shah (@JayShah) January 14, 2025
U19 महिला T20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.