सतना: सतना जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई बार सत्ता पक्ष के नेता सवाल उठा चुके हैं. अब सतना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र के अनुसार "अब एंबुलेंस के ड्राइवर अस्पतालों में ड्रेसिंग का काम भी करेंगे." हालांकि मामला गर्माया तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस पत्र को कर्मचारी की गलती बताते हुए लिपिकीय त्रुटि बताया.
एंबुलेंस चालकों के लिए जारी हुआ पत्र
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से जारी आदश में लिखा है "सभी एंबुलेंस को तत्काल कार्यालय में खड़ी कर वाहन शाखा प्रभारी को अवगत कराएं. आवश्यकता पड़ने पर दूरभाष से वाहन चालक को सूचित करने पर तत्काल कार्यालय में उपस्थित होना होगा. बाकी समय में एंबुलेंस वाहन चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसिंग का कार्य करेंगे." पत्र में लिखा गया है "एंबुलेंस चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की ड्रेसिंग करेंगे."