मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ढाबे पर युवती को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म, चंगुल से छूटी अर्धनग्न हालत में बदहवास दौड़ी - Satna Girl Kidnapped Molested - SATNA GIRL KIDNAPPED MOLESTED

मैहर में एक ढाबे पर युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात हुई. दरिंदों के चंगुल से छूटी युवती अर्धनग्न हालत में बदहवास होकर मदद की गुहार लगाते हुए दौड़ी. कुछ लोगों ने उसकी मदद की. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Satna Girl Kidnapped Molested
सतना में सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 7:10 PM IST

मैहर।युवती का सतना से अपहरण कर मैहर लाया गया. यहां एक ढाबे पर उसे बंधक बनाकर रखा गया और 4 लोगों ने शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. किसी प्रकार ढाबे से जान बचाकर भागी युवती ने लोगों से मदद की गुहार लगाई. मामला रविवार का है. मामले के अनुसार सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की ये युवती घर से मेला देखने निकली थी. मेला से वापस लौटने के दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.

बदहवास पीड़िता ने लोगों को सुनाई आपबीती

सतना पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि इसी बीच मैहर के अमदरा में युवती के साथ सामूमहिक दुष्कर्म की जानकारी मिली. मैहर के ग्राम कुशेडी में कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लोगों ने देखा कि एक युवती अर्धनग्न हालात में चिल्लाती हुई पहुंची. उसने यहां लोगों को आपबीती सुनाई. कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि महेश तिवारी ने तत्काल पुलिस को बुलाया. युवती ने लोगों को बताया कि आरोपी उसे ट्रक वालों को बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर सतना कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी. अब तक इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ढाबे पर युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म (ETV BHARAT)

ढाबे पर बंधक बनाकर रातभर किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार एक युवक युवती का अपहरण कर पहले मानिकपुर ले गया, जहां दुष्कर्म किया. इसके बाद मैहर के अमदरा लाया जहा रातभर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध धारा 64(1), 64(2), 70,351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया. पहला आरोपी गुड्डू उर्फ दिनेश गुप्ता (23 वर्ष), दूसरा विक्की केसरवानी (23 वर्ष), तीसरा रज्जी केवट (29 वर्ष) ये तीनों आरोपी मानिकपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. वहीं एक आरोपी ढाबे में रहने वाला युवक अर्जुन पटेल (21 वर्ष) है, जो मैहर का निवासी हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी शिवेश सिंह का कहना है "चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."

सतना की प्रभारी मंत्री राधा सिंह (ETV BHARAT)

ALSO READ :

इंदौर में हैवानियत, दुष्कर्म के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट को किया चोटिल, आरोपी सेना में जवान

बाइक सवार युवकों ने महिला के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ दर्ज किया केस

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सुनाई घटना

इस मामले में प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने बताया "मैंने एसपी को निर्देशित किया था कि जो भी इसमें शामिल उन पर कार्रवाई की जाए. 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश तिवारी का कहना है "जांच में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अर्धनग्न हालात में पीड़िता बल्लू ढाबा मैहर से जान बचाकर भागी थी. सभी आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिस ढाबे में घटना हुई है, उसके संचालक को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details