मैहर।युवती का सतना से अपहरण कर मैहर लाया गया. यहां एक ढाबे पर उसे बंधक बनाकर रखा गया और 4 लोगों ने शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. किसी प्रकार ढाबे से जान बचाकर भागी युवती ने लोगों से मदद की गुहार लगाई. मामला रविवार का है. मामले के अनुसार सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की ये युवती घर से मेला देखने निकली थी. मेला से वापस लौटने के दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.
बदहवास पीड़िता ने लोगों को सुनाई आपबीती
सतना पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि इसी बीच मैहर के अमदरा में युवती के साथ सामूमहिक दुष्कर्म की जानकारी मिली. मैहर के ग्राम कुशेडी में कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लोगों ने देखा कि एक युवती अर्धनग्न हालात में चिल्लाती हुई पहुंची. उसने यहां लोगों को आपबीती सुनाई. कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि महेश तिवारी ने तत्काल पुलिस को बुलाया. युवती ने लोगों को बताया कि आरोपी उसे ट्रक वालों को बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर सतना कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी. अब तक इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
ढाबे पर बंधक बनाकर रातभर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार एक युवक युवती का अपहरण कर पहले मानिकपुर ले गया, जहां दुष्कर्म किया. इसके बाद मैहर के अमदरा लाया जहा रातभर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध धारा 64(1), 64(2), 70,351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया. पहला आरोपी गुड्डू उर्फ दिनेश गुप्ता (23 वर्ष), दूसरा विक्की केसरवानी (23 वर्ष), तीसरा रज्जी केवट (29 वर्ष) ये तीनों आरोपी मानिकपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. वहीं एक आरोपी ढाबे में रहने वाला युवक अर्जुन पटेल (21 वर्ष) है, जो मैहर का निवासी हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी शिवेश सिंह का कहना है "चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."