छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोल घोटाले को लेकर ज्योत्सना महंत पर आरोप, सरोज पाण्डेय बोली संलिप्त नहीं तो प्रमाणित करें - Lok Sabha Election 2024

कोरबा लोकसभा से बीजेपी सांसद प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और ज्योत्सना महंत पर निशाना साधा है. सरोज पाण्डेय ने भूपेश बघेल को हारा हुआ प्रत्याशी बताया है.Saroj Pandey alleges Jyotsna Mahant

Saroj Pandey alleges Jyotsna Mahant
कोल घोटाले को लेकर ज्योत्सना महंत पर आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 7:47 PM IST

कोल घोटाले को लेकर ज्योत्सना महंत पर आरोप

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सरोज पांडेय ने ज्योत्सना महंत पर भी निशाना साधा. सरोज पाण्डेय के मुताबिक चरणदास महंत का कहना है अगर आरोप सिद्ध कर दें तो मैं चुनाव लड़वाना छोड़ दूंगा.लेकिन हकीकत यही है कि ज्योत्सना महंत ने अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया है.

कोल घोटाले को लेकर ज्योत्सना महंत पर आरोप : ज्योत्सना महंत को ये जवाब देना चाहिए कि उनके कार्यकाल में जो डीएमएफ था उसी सिलसिले में दो कलेक्टर जेल क्यों गए.कोयला घोटाले में वो यहां की जनप्रतिनिधि थी,क्या वो शामिल नहीं थी.यदि नहीं थी तो इस बात का प्रमाण दें.मैं प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहीं हूं और हमेशा करती रहूंगी.इस दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल को लेकर भी सरोज पाण्डेय ने बयान दिया है. राजनांदगांव सीट पर चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर सरोज पांडेय ने कहा कि हारे हुए व्यक्ति के बारे मे क्यों पूछते हैं.

''कांग्रेस कहीं नहीं है, कांग्रेस हताश है. कांग्रेस शून्य पर है, कांग्रेस अपने आपको खोज रही है. कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देती, कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं दिखते हैं. कांग्रेस के नेता अपने बुद्धि का दिवाला निकाल चुके हैं.''- सरोज पाण्डेय,लोकसभा प्रत्याशी कोरबा

कांग्रेस पर साधा निशाना :सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें बीजेपी जीत रही है. बीजेपी इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खोलने देगी. राजनांदगाव सीट भी बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.राजनांदगांव ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी के टक्कर में कोई नहीं है.

छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर पीएम मोदी का चुनाव प्रचार - Surguja Lok Sabha seat
मोदी ने दो सभा से पांच लोकसभा सीट पर लगाया निशाना, 18 प्वाइंट्स में समझिए पीएम का सियासी पंच - important points of Modi speech
छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 11 मतदान केंद्रों के 88 मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details