ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में सीएम साय का दावा, विकास कार्यों के बल पर बीजेपी की होगी जीत - CG URBAN BODY ELECTIONS 2025

छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में मंगलवार को वोटिंग है. सीएम साय ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. Chhattisgarh Nikay Chunav 2025

CG URBAN BODY ELECTIONS 2025
निकाय चुनाव में सीएम विष्णुदेव साय का दावा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 3:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की जनता मंगलवार को शहर की सरकार के लिए वोटिंग करेगी. मतदान से एक दिन पहले सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी की जीत का दावा किया है. सीएम साय ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में विकास के कार्य किए हैं. उन्होंने दावा किया कि विकास कार्यों के दम पर बीजेपी निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगी.

"निकाय चुनाव में बीजेपी की होगी जीत": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि निकाय चुनाव में परिणाम बहुत अच्छे होंगे. जिस तरह से हमने पिछले साल विधानसभा चुनाव (2023), लोकसभा चुनाव और रायपुर शहर दक्षिण क्षेत्र के उपचुनाव में सफलता हासिल की थी. उसी तरह से नगरीय निकाय चुनावों में भी सफलता हासिल करेंगे. राज्य सरकार ने बीते एक साल में शहरी क्षेत्रों में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को शुरू किया है. हमने नगर निगमों के मुद्दों को समझा है. नागरिक शहरी निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे.

नगरीय निकाय चुनाव में कल मतदान: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में दस नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों में मंगलवार को मतदान होना है. इसके साथ ही173 शहरी स्थानीय निकायों के लिए एकल चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा.15 फरवरी को मतों की गिनती होगी.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे.

मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. निकाय चुनाव में ईवीएम के जरिए वोटिंग होगी. मतदान दलों को वोटिंग के लिए रवाना कर दिया गया है.

लोफंदी गांव मौत मामले में राजनीति, कांग्रेस के प्रशासन पर गंभीर आरोप, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : ये दस्तावेज हैं तो ही डाल पाएंगे वोट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची

नगरीय निकाय चुनाव: मतदान दल रवाना, कल सुबह 8 बजे से वोटिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ की जनता मंगलवार को शहर की सरकार के लिए वोटिंग करेगी. मतदान से एक दिन पहले सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी की जीत का दावा किया है. सीएम साय ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में विकास के कार्य किए हैं. उन्होंने दावा किया कि विकास कार्यों के दम पर बीजेपी निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगी.

"निकाय चुनाव में बीजेपी की होगी जीत": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि निकाय चुनाव में परिणाम बहुत अच्छे होंगे. जिस तरह से हमने पिछले साल विधानसभा चुनाव (2023), लोकसभा चुनाव और रायपुर शहर दक्षिण क्षेत्र के उपचुनाव में सफलता हासिल की थी. उसी तरह से नगरीय निकाय चुनावों में भी सफलता हासिल करेंगे. राज्य सरकार ने बीते एक साल में शहरी क्षेत्रों में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को शुरू किया है. हमने नगर निगमों के मुद्दों को समझा है. नागरिक शहरी निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे.

नगरीय निकाय चुनाव में कल मतदान: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में दस नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों में मंगलवार को मतदान होना है. इसके साथ ही173 शहरी स्थानीय निकायों के लिए एकल चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा.15 फरवरी को मतों की गिनती होगी.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे.

मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. निकाय चुनाव में ईवीएम के जरिए वोटिंग होगी. मतदान दलों को वोटिंग के लिए रवाना कर दिया गया है.

लोफंदी गांव मौत मामले में राजनीति, कांग्रेस के प्रशासन पर गंभीर आरोप, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : ये दस्तावेज हैं तो ही डाल पाएंगे वोट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची

नगरीय निकाय चुनाव: मतदान दल रवाना, कल सुबह 8 बजे से वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.