कोरबा: लोकतंत्र के महापर्व में महिला मतदान दल को राज्य चुनाव आयोग ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. लोकसभा चुनाव के बाद यह दूसरा मौका है जब महिला प्रत्याशियों के साथ महिला मतदान दल का वर्चवस्व आपको नजर आएगा. दरअसल नगर पालिका निगम कोरबा के महापौर की सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. नगर निगम के सभी 297 बूथों में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिलाओं को सौंपी गई है. आंकड़ों के मुताबिक शिक्षा सहित अन्य विभागों की 1188 महिलाओं की ड्यूटी वोटिंग के लिए लगाई गई है.
महिला मतदान दल के हाथों कमान: 11 तारीख को होने वाले मतदान के लिए आज महिला मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर अपने अपने बूथों के लिए रवाना हो गई. इससे पहले मतदान दल में शामिल महिलाओं को सोमवार की सुबह 8 बजे झगरहा के आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में बुलाया गया था. मतदान दल को यहां पर चुनाव सामग्री बांटी गई. चुनाव सामग्री रिसीव करने के बाद मतदान दल अपने अपने बूथों के लिए रवाना हो गया. आज की रात सभी महिला मतदान दल की सदस्य अपने अपने बूथों पर रुकेगी. बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार को सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
सामान्य वर्ग की महिला आरक्षित सीट: महिला आरक्षित सीट पर कांग्रेस की ओर से उषा तिवारी को महापौर का टिकट मिला है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से संजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव में भी कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत और बीजेपी की सरोज पांडेय के बीच मुकाबला हुआ था. लोकसभा और नगर निगम कोरबा दोनों ही चुनाव में कोरबा विधानसभा, जोकि नगर निगम के क्षेत्रफल से काफी मिलता जुलता है, यहां सभी बूथों की जिम्मेदारी महिलाएं संभाल रही हैं. लोकसभा में भी महिलाओं ने ही चुनाव संपन्न कराया था और अब नगरी निकाय चुनाव की पूरी जिम्मेदारी भी महिलाओं के जिम्मे में है.
मेरी ड्यूटी बूथ क्रमांक 175 लाल घाट में लगी है. हमें पहले ही मैसेज कर बता दिया गया था कि हमारी ड्यूटी कहां लगी है. सुबह से अनाउंसमेंट हो रहे हैं सारी चीजों की व्यवस्था ठीक ठाक है. चुनाव सामग्री मिलने के बाद हम अपने बूथ पर पहुंचने के लिए निकल रहे हैं - विभाग शुक्ला, महिला मतदान दल की सदस्य
हम पहले भी चुनाव कार्य में शामिल हो चुके हैं. किसी भी तरह की कोई दिक्कत या चुनौती नहीं है. चुनाव से जुड़े सारे काम हम बड़ी आसानी से पूरा करेंगे. महिला मतदान दल का सदस्य बनाया गया है ये हमारे लिए खुशी की बात है. हमारी ट्रेनिंग काफी बढ़िया हुई है - इंदुमति, महिला मतदान दल की सदस्य
परिवार और चुनाव ड्यूटी के बीच हमें सामंजस बिठाना होता है. घर में बच्चे भी हैं, लेकिन इस बात की खुशी भी है और उत्साह है कि हम चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे पा रहे हैं - मतदान दल की सदस्य
ड्यूटी कैंसिल करने के अप्लीकेशन मिले कम: इलेक्शन ड्यूटी के दौरान अक्सर ड्यूटी कैंसिल करने के आवेदन को भरमार लग जाती है. चुनाव ट्रेनिंग के नोडल और जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय में बताया कि चुनाव में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की बड़ी भूमिका होती है. ट्रेनिंग भी हम कराते हैं. ट्रेनिंग के समय से ही हमने दलों का गठन कर लिया था. बेहद गंभीर मामलों में ही महिलाओं ने ड्यूटी कैंसिल करने का आवेदन किया है. चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर महिला मतदान दल के सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है.