छपराः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरानसारण लोकसभा सीटपर भी वोटिंग जारी है. इस बीच छपरा के कई बूथों से जडप की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक छपरा के रिविलगंज के सेंगर टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 82, 83, 84, 85, 86 पर दो दलो के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी.
मारपीट के बाद जमकर पथरावःदो दलों के समर्थकों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया है.हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आम मतदाताओं को धमकाने का आरोपः वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आम मतदाताओं को धमकाने की कोशिश की गयी जिसके बाद प्रशासन और कुछ लोगों के बीच झड़प हुई. लोगों ने बताया कि करीब 40 से 50 लोग प्रशासन की टीम पर पथरावा करने लगे.
" प्रशासन और कुछ लोगों के बीच पहले वाद-विवाद हुआ. जिसके बाद प्रशासन सख्त हुआ तो 40 से 50 लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. बहुत ही ईंट-पत्थर चले. एक लड़के ने पुलिसकर्मी पर बांस से भी हमला किया. ये लोग आतंक फैलाना चाहते थे ताकि आम मतदाता नहीं आ सके."स्थानीय मतदाता