बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण DM के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों से वोट की अपील - Voting Awareness Campaign - VOTING AWARENESS CAMPAIGN

CYCLE RALLY IN SARAN: सारण में वोट का प्रतिशत कैसे बढ़े, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. साथ ही वोट करने और लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने का प्रण भी लिया.

CYCLE RALLY IN SARAN
CYCLE RALLY IN SARAN (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 2:01 PM IST

सारण डीएम के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली (ETV Bharat)

छपरा: बिहार के छपरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. पूरे जिले में अधिक से अधिक लोग मतदान के दिन घर से निकले और अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए साइकिल रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस संबंध में डीएम ने कहा कि वोट करना बेहद जरूरी है. वोटिंग से ही लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होगी.

राज्य सरकार लगातार प्रयासरत:दरअसल, बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा रैली, बच्चों की प्रतियोगिताएं, रंगोली समेत अन्य कार्यक्रम के जरिए अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

सारण डीएम के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली (ETV Bharat)

कई कार्यक्रमों का आयोजन: ऐसा ही कुछ हाल बिहार के छपरा में भी है. जहां सारण जिला प्रशासन भी लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. इसके तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कई रैलियां भी निकली जा रही हैं. इसी कड़ी में आज सारण जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस साइकिल रैली का नेतृत्व सारण डीएम अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला, और नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा किया गया.

स्कूली बच्चे भी रहे शामिल:इस साइकिल रैली में जिलाधिकारी और सभी अधिकारियों द्वारा स्वयं साइकिल चलाकर नगर भ्रमण किया गया. इसके पहले यह साइकिल रैली छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से शुरू हुई और पूरे शहर में भ्रमण करती हुई वापस राजेंद्र स्टेडियम पहुंची. इस साइकिल रैली में कई स्वयंसेवी संस्था समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे.

मतदाताओं को दी जाएगी सुविधाः बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. प्रशासन ने भी इसकी तैयारी कर रखी है. गर्मी को देखते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार जहां धूप का ज्यादा प्रभाव हो रहा वैसे सभी मतदान केंद्रों पर शामियाना, पंडाल आदि की सुविधा के साथ-साथ शुद्ध शीतल पेयजल और दिव्यांग के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी. मतदाता को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा.

इसे भी पढ़े- किन्नरों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, ढोल बजाकर कहा 'पहले वोट, उसके बाद जलपान' - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details