छपरा: बिहार के छपरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. पूरे जिले में अधिक से अधिक लोग मतदान के दिन घर से निकले और अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए साइकिल रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस संबंध में डीएम ने कहा कि वोट करना बेहद जरूरी है. वोटिंग से ही लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होगी.
राज्य सरकार लगातार प्रयासरत:दरअसल, बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा रैली, बच्चों की प्रतियोगिताएं, रंगोली समेत अन्य कार्यक्रम के जरिए अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
कई कार्यक्रमों का आयोजन: ऐसा ही कुछ हाल बिहार के छपरा में भी है. जहां सारण जिला प्रशासन भी लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. इसके तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कई रैलियां भी निकली जा रही हैं. इसी कड़ी में आज सारण जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस साइकिल रैली का नेतृत्व सारण डीएम अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला, और नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा किया गया.