छपरा : बिहार के छपरा में पुलिस की लाख चौकसी के बावजूद भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी क्रम में आज गरखा थाना क्षेत्र के बसंत स्थित पकवा इनार के पास मुर्गा फॉर्म के पास में हुई है जहां पर अज्ञात 08 अपराधियों ने मिर्जापुर पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से 2.75 हज़ार लूट लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार यह सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे.
सीएसपी संचालक से लूट : सीएसपी में घुस कर सीएसपी कर्मचारी को हथियार के बल पर डराकर कैश लेकर पटना की तरफ भाग निकले. उसके बाद स्थानीय लोगों और सीएसपी कर्मचारी के द्वारा बाहर निकाल कर शोर मचाया, तब तक लुटेरे भाग खड़े हुए थे. वहीं उसके बाद सीएसपी संचालक द्वारा इस बात की जानकारी स्थानीय गरखा थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर गरखा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.