मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुध राशि परिवर्तन खोलेगा साल का सबसे बड़ा तरक्की द्वार, बेस्ट ऑफ द बेस्ट राशियां और लकी कलर - Saptahik Rashifal September 2024

हिंदू धर्म में राशिफल का बहुत महत्व होता है. इस सप्ताह बुध राशि परिवर्तन करेगा. इससे कई राशि के जातकों को लाभ होगा तो कई राशि के जातकों पर संकट आएगा. ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय से जानिये 2 से 8 सितंबर का साप्ताहिक राशिफल, लकी कलर और दिन के बारे में.

SAPTAHIK RASHIFAL SEPTEMBER 2024
साप्ताहिक राशिफल 2024 (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 11:10 AM IST

ZODIAC SIGNS LUCKY COLOR AND DAY:गृहों की चाल और उनके शुभ अशुभ फल का हर किसी के जीवन पर असर पड़ता है. सितबर का महीना आपकी जिंदगी में बदलाव क संदेश लाएगा या फिर मुश्किलें बढ़ाएगा. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय से 2 से 8 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अमावस्या से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तक का साप्ताहिक राशिफल.

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय (ETV Bharat)

गृह गोचर
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा. 4 सिंतबर को 9:21 दिन से कन्या राशि, 6 सितंबर को 9:07 रात्रि से तुला राशि में गोचर करने लगेगा. इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में, मंगल मिथुन राशि में, गुरु वृष राशि में, शुक्र कन्या राशि में, वक्री शनि कुंभ राशि और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे. बुध प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा और 4 सितंबर 11:59 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा.

मेष राशि
इस सप्ताह आपका जीवनसाथी और माता- पिता का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. व्यापार के लाभ में वृद्धि हो सकती है. संतान का सहयोग प्राप्त होगा. कचहरी के कार्यों में संतुलन रखें. इस सप्ताह 7-8 सितंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं. 4,5 और 6 सितंबर को कोई भी कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें, सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

वृष राशि
इस सप्ताह सुख में वृद्धि हो सकती है. कार्यालय में सावधान रहना चाहिए. धन की कमी हो सकती है, संतान का सहयोग मिलेगा. इस सप्ताह 2-3 सितंबर शुभ है. 7 और 8 सितंबर को कोई भी कार्य सावधानी से करें. प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

मिथुन राशि
इस सप्ताह जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कार्यालय में वाद विवाद हो सकता है. भाई-बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. माता के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है. आपके सुख में कमी आएगी. इस सप्ताह 4,5 और 6 सितंबर फलदायक हैं. सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह रोज रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

कर्क राशि
इस सप्ताह परिवार का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. भाग्य से खास मदद नहीं मिल पाएगी. धन आने की उम्मीद है, व्यापार में लाभ होगा. इस सप्ताह 7-8 सितंबर फलदायक है. 2 और 3 सितंबर को धन प्राप्ति की उम्मीद कर सकते हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवनसाथी को मानसिक कष्ट हो सकता है. व्यापार ठीक चलेगा, परंतु धन की कमी हो सकती है. आप शत्रुओं को प्रयास करने पर पराजित कर सकते हैं. इस सप्ताह 2-3 सितंबर लाभदायक हैं. सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

कन्या राशि
अगर आप अविवाहित हैं, तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. आपके शत्रु शांत रहेंगे. कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है. भाग्य सामान्य रूप से मदद करेगा, ज्यादा मदद की उम्मीद ना करें. इस सप्ताह 4,5 और 6 सितंबर फलदायक हैं. 2 और 3 सितंबर को सावधान रहना चाहिए. इस सप्ताह भर काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. धन आने की उम्मीद है। व्यापार में लाभ होगा. भाग्य से मदद नहीं मिलेगी. संतान को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 7 और 8 सितंबर लाभदायक है. 4,5 और 6 सितंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन मसूर की दाल दान करें और मंगलवार को हनुमान मंदिर में तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

वृश्चिक राशि
अविवाहित जातकों को विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इस सप्ताह धन आने की उम्मीद है. संतान से सहयोग नहीं मिलेगा. छात्रों को पढ़ाई में बाधा आ सकती है, सुख में कमी होगी. इस सप्ताह 2 और 3 सितंबर फदायक हैं. 7 और 8 सितंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन चावल और शुक्रवार को मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रो का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

धनु राशि
इस सप्ताह स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको भाग्य से मदद मिल सकती है. आपके प्रयास से शत्रु समाप्त हो सकते हैं. धन पहले से थोड़ा कम आएगा. इस सप्ताह 4-5 और 6 सितंबर फलदायक है. सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है.

मकर राशि
इस सप्ताह स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, आपको मानसिक कष्ट हो सकता है. भाग्य आपका साथ देगा. लंबी यात्रा का योग बन सकता है. सुख में कमी हो सकती है. इस सप्ताह 7, 8 सितंबर फलदायक है. 2 और 3 सितंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

Also Read:

हरियाली तीज पर बन रहे शुभ योग, इन जातकों की लाइफ में आएंगी खुशियां, जानें साप्ताहिक राशिफल

शनिदेव उल्टी चाल से बैठेंगे न्याय सिंहासन पर, ये राशियां जलाएंगी दीपावली पर खुशियों का दिया

कुंभ राशि
इस सप्ताह जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है. भाग्य सामान्य है, संतान का सहयोग कम मिलेगा. सुख में कमी हो सकती है. इस सप्ताह 2 और 3 सितंबर उत्तम है. 4,5 और 6 सितंबर को सचेत रहकर कार्य करें. प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

मीन राशि
अगर अविवाहित हैं, तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रेम संबंधों में सावधान रहें. कचहरी के कार्यों में सावधान रहना चाहिए. भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है, सुख में कमी आएगी. इस सप्ताह 4,5 और 6 सितंबर अनुकूल हैं. सप्ताह के बाकी दिनों में सचेत रहकर कार्य करें. इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

Last Updated : Aug 31, 2024, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details