उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में प्रजापति समाज का शक्ति प्रदर्शन, अध्यक्ष दारा सिंह बोले- आबादी के हिसाब के मिले लोकसभा में 30 सीटें - Dara Singh Prajapati

मेरठ (Meerut) में प्रजापित समाज के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति (Rashtriya Prajapati Mahasabha President Dara Singh Prajapati) ने कहा कि प्रजापति समाज चाहता है कि उनकी भी राजनीतिक हिस्सेदारी हो.

Sankalp Yatra for political participation
राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए संकल्प यात्रा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 8:33 PM IST

मेरठ में प्रजापति समाज की संकल्प यात्रा

मेरठःशहर की सड़कों पर गुरुवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. जब प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे नजर आए. समाज के लोग साइकिल, बाइक और कारों के काफिले के साथ संकल्प यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे थे. संकल्प यात्रा के मेरठ में पहुंचने पर कमिश्नरी चौराहे पर प्रजापति महासभा की ओर से स्वागत किया गया. चौधरी चरण सिंह पार्क में प्रजापति समाज के नेताओं ने लोगों को सम्बोधित भी किया. सभा के बाद जैसे ही प्रजापति समाज की संकल्प यात्रा कमिश्नरी से आगे बढ़ी. पुलिस ने घेराबंदी करके सभी को रोक लिया. इस दौरान संकल्प यात्रा में आए समाज के नेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जिले के अधिकारियों को ज्ञापन दिया. इसके बाद दिल्ली के लिए आगे बढ़ गए. शहर में इस यात्रा को दौरान जाम की स्थिति बन गई.

लोकसभा में 30 सीटों की मांग:इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज राजनीतिक हिस्सेदारी चाहता है. जातीय जनगणना की मांग समाज उठा रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर में उनकी आबादी के हिसाब से 30 सीटों की हिस्सेदारी बनती है. यदि यह उनको नहीं मिलती है तो समाज के लोग अपने घरों में लिख देंगे, हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा 27 फरवरी को हरिद्वार से चली थी. शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर अपनी मांगें उठाएंगे.

शुक्रवार को जंतर मंतर पर शक्ति प्रदर्शन :बता दें कि 27 फरवरी को हरिद्वार से शुरू होकर एक मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में यात्रा पहुंचेगी और वहीं पर समाज की आवाज बुलंद की जाएगी. यह यात्रा गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा गाजीपुर बोर्डर पर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः 'सांसद दानिश अली लापता, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम'; अमरोहा में जगह-जगह लगे पोस्टर

Last Updated : Feb 29, 2024, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details