नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वेष भावना से तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने वाली थी. इससे पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह ने कहा कि हम विपक्ष को एकजुट कर संसद के अंदर आवाज उठाएंगे.
संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट में सीबीआई ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला झाड़ कर मनीष सिसोदिया को आरोपी बता दिया है. कोर्ट ने जब इसको एग्जामिन किया तो पता चला कि सीबीआई झूठ बोल रही है. कथित शराब नीति घोटाले की पिछले 2 साल से जांच हो रही है. लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है. केजरीवाल को जब गिरफ्तार किया गया उसी दिन इलेक्टोरल बांड का मामला सामने आया था. संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को फर्जी गवाहों के आधार पर गिरफ्तार किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम जमानत में कहा था कि अरविंद केजरीवाल से कोई खतरा नहीं है.
बिना सबूत ईडी दुर्भावना से कर रही काम
ईडी की ट्रायल कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कोई मनी ट्रेल नहीं मिला. गोवा में पैसे खर्च करने का कोई सबूत नहीं है. ईडी दुर्भावना से काम कर रही है. जज को लगता है कि व्यक्ति निर्दोष है तभी जमानत देते हैं. ईडी हाईकोर्ट चली गई और स्टे ले लिया. हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए तो सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई 2 साल से सो रही थी. इससे पहले सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था, तब वो आरोपी नहीं थे. जब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद थी तो सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.
संजय सिंह ने सीबीआई पर उठाए सवाल
संजय सिंह ने कहा 16 अप्रैल 2023 को सीबीआई ने पूछताछ की थी. तब से आज याद आई अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाने की. आज कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि बीती जनवरी में रेड्डी का बयान अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है. रेड्डी ने तरह-तरह के बयान दिए थे. रेड्डी ने कहा था कि उनका शराब नीति से कोई लेना देना नहीं है. अरविंद केजरीवाल से कुछ मिनट के लिए मिला था. इस बयान को छिपाया गया है.