पटना: 28 जनवरी को जेडीयू ने महागठबंधन से नाता तोड़ दिया और एनडीए के साथ चले गए. 12 फरवरी को नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. अब राज्यसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. बीजेपी ने सुशील मोदी का टिकट काट दिया और दो नामों भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी. वहीं अब जेडीयू ने भी तय कर लिया है कि वो किसे राज्यसभा पहुंचाएगी.
जेडीयू से संजय झा जाएंगे राज्यसभा:बीजेपी ने भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. वहीं जदयू की ओर से भी अब तस्वीर साफ होने लगी है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू ने संजय झा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. संजय झा कागजी तैयारी में जुटे हैं.
RJD में मंथन जारी: इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को भी पूरा भरोसा है और राज्यसभा चुनाव को लेकर औपचारिकताएं पूरी करने में वह जुट गए हैं. तीसरी सीट पर अखिलेश सिंह राज्यसभा जाएंगे. राष्ट्रीय जनता दल में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है.