उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, टेंडर प्रक्रिया का किया विरोध, हड़ताल की चेतावनी - RUCKUS IN MUSSOORIE

सफाई व्यवस्था ठेके पर दिये जाने का हो रहा विरोध, मसूरी नगर पालिका कर्मचारी महासंघ यूनियन को मिला समर्थन

SANITATION WORKERS RUCKUS
मसूरी में सफाई कर्मचारियों का हंगामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2024, 4:56 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका मसूरी में सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने का विरोध शुरू हो गया है. मसूरी नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों ने इसे लेकर हल्ला बोल दिया है. आज इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में जमकर हंगामा किया.

इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने टेंडर बॉक्स को भी अपने हाथ में लेकर टेंडर बॉक्स को क्षतिग्रस्त कर दिया. टेंडर फॉर्म को अपने कब्जे में ले लिया. जिसे लेकर नगर पालिका में जमकर हंगामा हुआ. सफाई कर्मचारियों ने कहा किसी भी हाल में सफाई व्यवस्था ठेके पर नहीं दी जाएगी. अगर नगर पालिका सफाई व्यवस्था को टेंडर प्रक्रिया में लाती है तो उसको लेकर आंदोलन किया जाएगा. कल से मसूरी की सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा. सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने को लेकर हल्ला बोला. सफाई कर्मचारियों ने कहा इस प्रक्रिया को लाकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. जिसे वे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. वे अपने हकों को लेकर आवाज उठाएंगे.

मसूरी में सफाई कर्मचारियों का हंगामा (ETV BHARAT)

मसूरी नगर पालिका कर्मचारी महासंघ यूनियन ने भी सफाई कर्मचारियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. ऐसे में अगर सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिया जाता है तो उसकी सफाई कर्मचारी संघ भी विरोध करेगा. कल से मसूरी नगर पालिका में तालाबंदी की जाएगी.

पढे़ं-मसूरी में विवादों का 'डिवाइडर', विरोध में उतरे लोग, जमकर किया प्रदर्शन, पढ़ें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details