देहरादून: कल 13 जनवरी रात 12:00 बजे 38वें राष्ट्रीय खेलों का गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल बंद हो जाएगा. इस पोर्टल पर देशभर से आने वाले खिलाड़ी टेक्निकल स्टाफ और ऑफिशल्स का रजिस्ट्रेशन होता है. इसके बाद 14 जनवरी को 38 में राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूचना जारी की जाएगी.
28 जनवरी से उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं. 28 जनवरी को देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ करेंगे. उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों टेक्निकल स्टाफ कोच और ऑफिशल्स की फाइनल डीटेल्स कल 13 जनवरी रात 12:00 बजे तक 38 वे राष्ट्रीय खेलों के गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाएगी. कल रात 12:00 बजे यह पोर्टल बंद हो जाएगा. इसके बाद उत्तराखंड आने वाले तमाम खिलाड़ी टेक्निकल स्टाफ खेल अधिकारियों की संख्या फिक्स हो जाएगी. वहीं इसके बाद 14 जनवरी को 38 में राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूचना जारी की जाएगी.
बता दें उत्तराखंड के 12 अलग-अलग स्थान पर नेशनल गेम्स के इवेंट होने हैं. इनमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, रुद्रपुर खटीमा, भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में 28 जनवरी से पहले से ही नेशनल गेम्स के तकरीबन 50 के करीब इवेंट होने हैं. इनमें से सबसे ज्यादा तकरीबन 15 से 20 गेम्स देहरादून में होने हैं. पिछला रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में 10, खिलाड़ी, 2000 टेक्निकल ऑफिशल्स और तकरीबन इतने ही स्पोर्ट्स ऑफिशल्स यानी कुल मिलाकर 14000 के करीब लॉग इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड आएंगे.
उत्तराखंड में इन दिनों टीम सिलेक्शन और प्लेयर सिलेक्शन को लेकर के लगातार काम हो रहा है. पिछले 1 महीने से लगातार कैंप भी चल रहे हैं. वहीं 13 जनवरी को जीएमएस पोर्टल क्लोज हो जाने के बाद वास्तविक खिलाड़ियों की संख्या का पता लग पाएगा. GTCC ने सभी राज्यों के खेल संघों के लिए 3 जनवरी तक टीम इंट्री और 7 जनवरी तक खिलाड़ियों सपोर्ट स्टाफ और टेक्निकल स्टाफ की एंट्री का समय तय किया था.
अब तक के नेशनल गेम्स में खेल और खिलाड़ियों की संख्या
- 1987 केरल में 22 खेल हुए थे. जिसमें 6400 खिलाड़ी शामिल हुए.
- 1997 में कर्नाटक में राष्ट्रीय खेल हुए. जिसमें 26 खेलों में 5245 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- 1999 में मणिपुर में नेशनल गेम्स हुए थे. जिसमें 27 खेलों में 6278 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- 2001 में पंजाब में 27 खेलों के साथ नेशनल गेम्स हुये. जिसमें 8000 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- 2002 में आंध्र प्रदेश में नेशनल गेम्स हुये. जिसमें 30 खेलों में 8000 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- 2007 में असम में 32 खेलों के साथ नेशनल गेम्स हुये. जिसमें 6800 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- 2011 में झारखंड में 33 खेलों के साथ नेशनल गेम्स हुये. जिसमें 6979 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- 2015 में केरल में 33 खेलों के साथ नेशनल गेम्स हुये. जिसमें 7744 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
- 2022 में गुजरात में 36 खेलों के साथ नेशनल गेम्स हुये. जिसमें 7000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
- 2023 में गोवा नेशनल गेम्स में 43 गम हुए. जिसमें 10000 खिलाड़ियों ने भाग लिया.