पौड़ी: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पौड़ी जिले से सामने आया है. पौड़ी में सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक बस लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. बस में कुल 22 यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायलों को पौड़ी और श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया है.
पौड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार 12 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे सवारियों से भरी एक बस संख्या UK12PB-0177 पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर खाई में जा गिरी है. 80 मीटर नीचे बस लुढ़कने के बाद पेड़ से टकराकर रुक गई. खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया.
हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा की गई है. जबकि 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. जिसमें 10 घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 7 घायलों का उपचार पौड़ी जिला अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी.
पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्रियों के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।…
हादसे में मृतकों की सूची-
- सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष
- प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर
- प्रियांशु पुत्र श्री प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष
- नागेंद्र निवासी केसुंदर
- सुलोचना पत्नी श्री नागेंद्र निवासी केसुंदर
ये भी पढ़ेंः टिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन गंभीर घायल
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल