काशीपुर/मसूरी: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों से चल रहा है. 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ है. ऐसे में जीत का पताका फहराने के लिए सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में काशीपुर में भाजयुमो ने काशीपुर नगर निगम सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में विशाल बाइक रैली निकाली.
बता दें कि काशीपुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा दिवस के रूप में मनाई गई. इसी बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. बाइक रैली में प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
विशाल बाइक रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन रोड, मुंशीराम चौराहा, मोहल्ला किला, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, टांडा उज्जैन, खड़कपुर और जसपुर खुर्द सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए भारतीय जनता पार्टी के रामनगर रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने कहा कि आज जिस प्रकार से बाइक रैली में युवाओं का सैलाब उमड़ा है, उससे ये प्रतीत हो रहा है कि काशीपुर नगर निगम के मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत निश्चित है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली प्रचंड बहुमत के साथ नगर निगम में सरकार बनाने जा रहे हैं.
प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने कहा कि आज काशीपुर का युवा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उन्होंने कांग्रेस पर धर्म विशेष और जाति विशेष की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज की बाइक रैली से काशीपुर में भाजपामय माहौल हो गया है और कांग्रेस कहीं भी इस चुनाव में नहीं है.
मसूरी में भाजयुमो ने किया प्रचार-प्रसार
मसूरी में भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और भाजपा के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार-प्रसार किया. इसी बीच उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है.
भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि मसूरी में भाजपा की सरकार का तीसरा इंजन लगने जा रहा है, जिससे यहां का चौमुखी विकास होगा. मसूरी की जनता पिछले पांच साल के भ्रष्ट कार्यकाल से दुखी है और इस बार मसूरी की जनता ने बड़े बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि मसूरी के इतिहास में पहली बार मसूरी नगर पालिका परिषद में भाजपा की पूर्ण बहुमत की बोर्ड बनने जा रही है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड की सभी नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने जा रहा है. भाजपा की सफल सरकार से प्रभावित होकर मसूरी की जनता भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी, ताकि मसूरी का विकास तेजी से हो सके. उन्होंने कहा कि मसूरी में भाजपा की टक्कर में कोई भी प्रत्याशी नहीं है.
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजयुमो की बाइक रैली पर किया कटाक्ष: काशीपुर में मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल बाजपुर रोड स्थित प्रकाश सिटी और रामपुरम क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि बाजपुर रोड स्थित प्रकाश सिटी में जिस तरह से स्नेह मिला है, उससे बहुत ही अच्छा लग रहा है. काशीपुर की सम्मानित जनता ये चाहती है कि काशीपुर में बदलाव होना चाहिए. उन्होंने युवाओं से प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाने का आह्वान किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज जिस तरह से बाइक रैली का आयोजन किया गया हैं, उसमें उन्हें लोगों से पता चला कि रैली में कहीं भी स्वामी विवेकानंद की फोटो नहीं लगी थी. ये दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि जिनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली का आयोजन किया गया है. ऐसे में उनका चित्र ना लगाकर युवाओं को भ्रमित किया गया. ये सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें-