पटना: कांग्रेस नेताराहुल गांधी 5 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. पटना में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी जयंती का आयोजन किया जा रहा है. उस जयंती में भाग लेने ही वह पटना पहुंच रहे हैं और इसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है.
राहुल गांधी पर सम्राट चौधरी का हमला: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि गांधी परिवार शुरू से ही आरक्षण विरोधी रहा है. राहुल गांधी अगर पटना आ रहे हैं और जगलाल चौधरी जो स्वतंत्रता सेनानी थे, उनके जयंती समारोह में आ रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें गंगा स्नान करना चाहिए. उनके पाप तब धुलेंगे जब वे गंगा में जाकर स्नान करेंगे. क्योंकि जनता जानती है कि उनके पूरे परिवार ने किस तरह की राजनीति पिछड़े अति पिछड़े समाज को लेकर की है.
"उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू आरक्षण के विरोधी थे. उनकी दादी इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन के फाइल को अलमारी में बंद करके रखा था. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी थे, वह मंडल कमीशन को कभी लागू होने नहीं दिए. यह लोग शुरू से आरक्षण के विरोधी रहे हैं. अब राहुल गांधी आरक्षण पर राजनीति कर रहे हैं."-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार