समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात दारोगा बलाल खान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. दारोगा पर एक केस की पीड़िता को घर में बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप है. पीड़िता के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.
दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में दारोगा निलंबित:घटना के बाद से दारोगा अपना घर छोड़कर फरार हो गया. जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने इस मामले में पटोरी डीएसपी को मामले की जांच का निर्देश दिया था. पटोरी डीएसपी के जांच रिपोर्ट आने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने बताया कि पटोरी में पदस्थापित दारोगा बलाल खान ने अपने प्राइवेट आवास में एक महिला बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था.
"महिला को घर बुलाकर उसके केस में स्पॉट करने को लेकर कमरा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे. महिला के द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसमें दारोगा की सच्चाई सामने आ गई."-अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर