समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ. जिस शख्स को एक जहरीले कोबरा ने डसा उसी कोबरा को डिब्बे में बंद करके पीड़ित युवक अस्पताल पहुंच गया. डब्बे में फन खड़े कोबरा को देखकर हर शख्स सकते में आ गया. सदर अस्पताल आने के बाद सदर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां तक कि अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हो गये.
समस्तीपुर में सांप लेकर पहुंचा अस्पताल: दरअसल, हुआ यूं कि समस्तीपुर जिले के लगूनिया सूर्यकंठ गांव के रहने वाले जगन्नाथ के घर में एक कोबरा निकल आया. कोबरा ने जगन्नाथ के हाथ की उंगली में डस लिया. पर हिम्मती जगन्नाथ ने हार नहीं मानी और न ही घबराया. उसने पहले अपने उंगली में धागा बांधा और जहरीले कोबरा को पकड़कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया. सांप को डिब्बे बंद कर सदर अस्पताल पहुंच गया.
"व्यक्ति खतरे से बाहर है. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल व्यक्ति को जरूरत की दवा उपलब्ध करा दी गयी है."- राजेश कुमार, डॉक्टर, सदर अस्पताल
सांप देखकर डॉक्टर भी हैरान:सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर राजेश कुमार को उसने सांप दिखाया और उसका इलाज करने के लिए कहा. डिब्बे में भी कोबरा फन खड़ा था. जिसने भी ये मंजर देखा सहम गया. लेकिन जगन्नाथ के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी. डिब्बे में बंद कोबरा को देखकर डॉक्टरों को भी जगन्नाथ की हिम्मत पर अचरज हुआ. जगन्नाथ डॉक्टरों से सांप काटने के बाद भी इत्मीनान से बात करता रहा. जगन्नाथ की हालत स्थिर है. उसका इलाज चल रहा है.
दहशत में हो जाती है मौतःबता दें कि देश में सांप की करीब 270 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें करीब 4 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं जिनके काटने से जान जाने का खतरा रहता है. सच तो ये है कि कई बार सांप के जहर से नहीं बल्कि सिर्फ दहशत से ही मौत हो जाती है. ऐसे में सांप काटे तो घबराए नहीं और तुरंत अस्पताल पहुंचकर इलाज कराएं.