बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नंगे बदन महिला की फरियाद सुनना दारोगा को पड़ा महंगा, समस्तीपुर SP ने किया लाइन हाजिर - SAMASTIPUR DAROGA PHOTO VIRAL

Inspector In Half Pants: समस्तीपुर के दलसिंहसराय से एक दारोगा की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जहां तस्वीर में दारोगा नंगे बदन हाफ पैंट पहनकर फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं. एसपी ने इंस्पेक्टर उमेश तिवारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Inspector In Half Pants
दरोगा जी का फोटो वायरल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 2:00 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से नंगे बदन हाफ पैंट पहने एक दारोगा जी की फोटो वायरल हो रही है. उस फोटो में दारोगा नंगे बदन महिला फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं. बताया जा रहा कि दारोगा दलसिंहसराय थाना में डायल 112 में पदस्थापित हैं. वहीं, फोटो वायरल होने के बाद अब इन पर जिले के पुलिस कप्तान की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है.

पुलिसकर्मी की फोटो वायरल:मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में पुलिसकर्मियों के ड्रेस कोड कर लेकर भले ही वरीय पुलिस पदाधिकारी की तरफ सख्त कार्रवाई का निर्देश है. लेकिन धरातल पर पुलिसकर्मियों का अलग की ड्रेस कोड चल रहा है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है. जहां जिले में बीते एक-दो दिनों से एक पुलिसकर्मी की फोटो वायरल है, जिसमें एक दारोगा जी नंगे बदन हाफ पैंट मे महिला व पुरुष फरियादियों का फरियाद सुन रहे है.

डायल 112 में है पदस्थापित: यही नहीं, एक अन्य तस्वीर में वह कुछ इसी अंदाज में थाने के बाहर टेबल पर नंगे बदन शान से बैठे है. वैसे वायरल तस्वीर को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार, दरोगा जी दलसिंहसराय थाना के डायल 112 में पदस्थापित हैं. उनके इस अंदाज में वायरल तस्वीर को लेकर जिले मे तरह-तरह की चर्चा हो रही. वैसे वायरल हो रही इस तस्वीर की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वैसे इस वायरल तस्वीर को लेकर दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष से संपर्क नहीं हो सका.

दारोगा को लाइन हाजिर किया गया: वहीं, इस मामले को लेकर दलसिंह सराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर उमेश तिवारी की हाफ पैंट पहनकर महिला फरियादी से मिलते हुए वायरल हुई तस्वीर के बाद एसपी ने एक टीम गठित की. टीम ने मामले की जांच कर मामले की सत्यता की पुष्टि की और एसपी को रिपोर्ट सौंपी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर एसपी विनय तिवारी ने इंस्पेक्टर उमेश तिवारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है.

इसे भी पढ़े- थाने में दारोगा जी को सांप ने डसा तो डब्बे में बंद करके पहुंचे अस्पताल, जानें फिर क्या हुआ? - Snake Bite Case in Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details