समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली ज्योत्स्ना सिंह को मछली उत्पादन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. 26 जनवरी को ज्योत्स्ना सपरिवार दिल्ली जाएंगी. ये निमंत्रण उन्हें भारत सरकार के मत्स्य पालन विभाग की ओर से मिला है. इसे लेकर रोसरा अनुमंडल के शिवाजी नगर प्रखंड के गांव में खुशी का माहौल है.
दिल्ली जाने के लिए मिला हवाई टिकटःजानकारी के अनुसार कमल मत्स्य हेचरी के प्रोपराइटर ज्योत्स्ना सिंह और पति शिक्षक संतोष कमल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बताया गया है कि मत्स्य पालन मंत्रालय की ओर से ज्योत्स्ना सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. ज्योत्स्ना सिंह को परेड में शामिल होने के लिए हवाई टिकट उपलब्ध कराया गया है.
10 एकड़ जमीन में हो रहा मछली पालनः ज्योत्स्ना के पति कमल संतोष ने बताया कि समस्तीपुर जिले के मत्स्य पदाधिकारी के मार्गदर्शन पर आज उन्हें यह मुकाम मिला है. शिक्षक संतोष कमल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगभग 10 एकड़ में मछली पालन का कार्य कर गुणवत्तापूर्ण मछली के बीज का उत्पादन किया जा रहा है. इंडियन मेजर कॉर्प से देसी नैनी, रेहू, कतला, गोल्डन, ग्रास, बाटा और चाइनीज पोठी प्रजाति के बीज का अलग-अलग तकनीक से उत्पादन किया जाता है.