बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी ज्योत्स्ना, मछली उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सरकार ने सराहा - समस्तीपुर मछली उत्पादन कार्य

Samastipur Jyotsna Singh: मेहनत और लगन से किए गए काम में सफलता जरूर मिलती है. ये साबित किया है, समस्तीपुर की ज्योत्स्ना सिंह ने. मछली उत्पादन में उनके किए गए उत्कृष्ट कार्य की तारीफ दिल्ली से लेकर बिहार तक हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

ज्योत्स्ना सिंह मछली उत्पादक
ज्योत्स्ना सिंह मछली उत्पादक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:45 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली ज्योत्स्ना सिंह को मछली उत्पादन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. 26 जनवरी को ज्योत्स्ना सपरिवार दिल्ली जाएंगी. ये निमंत्रण उन्हें भारत सरकार के मत्स्य पालन विभाग की ओर से मिला है. इसे लेकर रोसरा अनुमंडल के शिवाजी नगर प्रखंड के गांव में खुशी का माहौल है.

दिल्ली जाने के लिए मिला हवाई टिकटःजानकारी के अनुसार कमल मत्स्य हेचरी के प्रोपराइटर ज्योत्स्ना सिंह और पति शिक्षक संतोष कमल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बताया गया है कि मत्स्य पालन मंत्रालय की ओर से ज्योत्स्ना सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. ज्योत्स्ना सिंह को परेड में शामिल होने के लिए हवाई टिकट उपलब्ध कराया गया है.

कमल मत्स्य हेचरी

10 एकड़ जमीन में हो रहा मछली पालनः ज्योत्स्ना के पति कमल संतोष ने बताया कि समस्तीपुर जिले के मत्स्य पदाधिकारी के मार्गदर्शन पर आज उन्हें यह मुकाम मिला है. शिक्षक संतोष कमल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगभग 10 एकड़ में मछली पालन का कार्य कर गुणवत्तापूर्ण मछली के बीज का उत्पादन किया जा रहा है. इंडियन मेजर कॉर्प से देसी नैनी, रेहू, कतला, गोल्डन, ग्रास, बाटा और चाइनीज पोठी प्रजाति के बीज का अलग-अलग तकनीक से उत्पादन किया जाता है.

"इस ठंड में सभी मछलियों को अलग-अलग बीमारियों से बचाव भी किया जाता है. फरवरी से लेकर अगस्त माह तक मछली के बीज को पूरी तरह देख-रेख किया जाता है. तैयार होने के बाद भागलपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी सहित बिहार के अलग-अलग जिलों से के लोग मछली का बीज ले जाते हैं"- संतोष कमल, शिक्षक

मत्स्य पदाधिकारी का मार्गदर्शन मिलाः वहीं ज्योत्स्ना सिंह ने बताया कि मत्स्य पालन कार्य क्षेत्र के युवा और महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है. ज्यादा से ज्यादा मछली पालन का कार्य आगे बढ़े, इससे अधिक लोग रोजगार से जुड़ें, इसके लिए वह खुद जिला मत्स्य पदाधिकारी का मार्गदर्शन लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहती हैं.

मछली उत्पादक ज्योत्स्ना सिंह

जिले के पदाधिकारियों जताई खुशीः दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की जानकारी मिलते ही जिला मत्स्य पदाधिकारी मोहम्मद नियाजउद्दीन, शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया ने खुशी व्यक्त की है. वहीं, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने भी निरीक्षण के दौरान ज्योत्स्ना सिंह की हेचरी का निरीक्षण किया था. उन्होंने भी इसकी काफी सराहना की है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details