कानपुर:शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चुन्नीगंज स्थित 500 करोड़ रुपए की लागत वाली ऐपी फैनी कंपाउंड वाली जमीन पर कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन के अफसरों ने वापस कब्जा ले लिया था. ऐपी फैनी कंपाउंड को जिला प्रशासन की ओर से नजूल की भूमि घोषित किया गया था. इसके बाद भूमि कब्जाने के मामले में आरोपी सलीम बिरयानी को भी गिरफ्तार किया गया. जब गुरुवार को सलीम बिरयानी से पूछताछ की गई तो उसने कोतवाली पुलिस को 12 नामों के साथ ही 10 बैंक खातों की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक जो 12 नाम उसने बताए हैं, उसमें कई सफेदपोश शामिल हैं. करोड़ रुपए की इस जमीन के कब्जे और टुकड़ों में बिक्री के लिए सलीम बिरयानी को ही आगे किया गया था. अब एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार का कहना है कब्जे के मास्टरमाइंड व उसके साथियों के बारे में भी सलीम से पूछताछ की जा रही है.
सात बैंक खातों का पुलिस कर रही सत्यापन:एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि आरोपी सलीम बिरयानी कपड़े का कारोबारी है. उसके व उसके परिवार में कुल 7 बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिनका पुलिस सत्यापन करा रही है. इसके अलावा कुछ अन्य बैंक खातों की जानकारी भी मिली है. उन बैंक खातों की भी जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं सलीम के साथ ही इस करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जाने में किसने-किसने उसका साथ दिया है, उन सभी को भी बहुत जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि पुलिस इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है.