कुल्लू: जिला के बंजार उपमंडल की सैंज घाटी में जुलाई 2023 में पिन पार्वती नदी में आई प्रलयकारी बाढ़ में बहा नुनुर बहली पुल 16 महीने से पुनर्निर्माण का इंतजार कर रहा था. स्थानीय ग्रामीण प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक पुल के निर्माण की मांग करते रहे, लेकिन किसी ने भी पुल निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखाई. सैंज तहसील की देहुरीधार पंचायत के दरमेडा, जयालू, रोपा, नुनुर बहली और सतेश के ग्रामीण प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से एक अदद पुल की फरियाद करते थक चुके थे.
पुल बहने से इन गांवों के करीब 40 परिवारों को नदी पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. गांव के आसपास के रोपा, करटाह और सतेश पुल भी बाढ़ निगल चुकी है. ग्रामीण जान जोखिम में डालकर एक झूला पुल से आवाजाही करने को मजबूर थे. इन दिनों गांव में एक बेटी की शादी थी, लेकिन गांव के बाहर बना पुल टूटा हुआ था. आखिर में ग्रामीणों ने जुआरी प्रथा (श्रमदान) के तहत पुल के तीन पिलर तैयार किए और उसपर लकड़ी के तख्ते बिछाकर पुल आवाजाही के लिए बहाल कर दिया. ये पूरा काम गांव के लोगों ने बिना किसी सरकारी अनुदान के किया. इस पुल को बनाने के लिए गांव के 15 लोगों को 10 दिन का समय लगा.
ग्रामीण दुर्गा दास, चमन लाल, कमल सिंह, मोती राम, दिनेश कुमार, वीर सिंह, ज्ञान चंद, फता राम, गंगा राम और ओम दत ने बताया कि,'पुल की मांग को लेकर वे जनप्रतिनिधियों से लगातार गुहार लगाते रहें, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. लोकसभा चुनाव के वक्त भी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, कार्यकर्ता उनके पास पहुंचे थे. कई मिन्नतों के बाद उन्हें चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर पुल का निर्माण करवाने का ही आश्वासन मिला, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा.'
बिटिया की बारात के लिए बनाया पुल
दरअसल, बीते सप्ताह नुनुर बहली गांव में चमन लाल की पुत्री भावना की बारात बंजार के बंदल गांव से आनी थी. एक तार पर बने झूले से पूरी बारात का आना असंभव था. ग्रामीणों ने एकजुटता दिखा कर नदी पर पुल बनाने की ठानी. 10 दिन तक 15 लोगों ने पुल बनाकर तैयार कर दिया. बड़ी ही धूमधाम से बारात इस पुल से होकर आई और बिटिया की विदाई भी इसी पुल से हुई.