सहरसा: आपने ब्रज और बरसाने की यादगार होली के बारे में आपने जरूर पढ़ा होगा. लेकिन, यहां हम आपको सहरसा जिले के बनगांव में उन्नीसवीं शताब्दी से मनाई जाने वाली सामूहिक हुडदंगी घुमौर होली का अदभुत नजारा के बारे में बताने जा रहे हैं. हजारों की तादाद में कई गांवों के लोग एक जगह जमा होकर रंगों में डुबकियां लगाते हैं. हिन्दू-मुस्लिम और विभिन्य जातियों के लोगों का हुजूम किसी किवंदती की तरह एक जगह जमा होकर भाईचारे के साथ होली मनाते हैं.
क्या है खासियतः इस होली की एक ख़ास बात यह है की यह होली,से एक दिन पूर्व ही मनाई जाती है. मिथिला पंचांग के अनुसार रविवार को फागुन का आखिरी दिन है. इसलिए बनगांव की इस होली को फगुआ कहा जाता है. जबकि और जगहों पर सोमवार और मंगलवार को होने वाली होली जो चैत मास में होगी इसलिए उसे चैतावर होली कहा जाता है. बरसाने और नन्द गांव जहां लठमार होली संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है वहीं बनगांव की घुमौर होली की परम्परा आज भी कायम है.
समरसता का अदभुत नजाराः इस विशिष्ट होली में लोग एक दूसरे के कंधे पर सवार होकर, लिपट-चिपट और उठा-पटक कर के रंग खेलते और होली मनाते हैं. बनगांव के विभिन्न टोलों से होली खेलने वालों की टोली सुबह नौ बजे तक माँ भगवती के मंदिर में जमा होने लगती है. फिर यहां पर होली का हुड़दंग शुरू होती है जो शाम करीब चार बजे तक चलती है. बनगांव में तीन पंचायत है. हिंदु धर्म की विभिन्न जातियों के अलावे मुस्लिमों की भी अच्छी संख्या है. गांव के लोगों के अतिरिक्त आसपास के कई गांवों के लोग भी यहां आते हैं और होली का आनंद उठाते हैं.