सागर।अंग्रेजी के अलावा स्पेनिश एक ऐसी भाषा है. जो दुनिया की सर्वोच्च भाषाओं में शामिल है. अब आप एमपी की इकलौती सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आसानी से स्पेनिश भाषा सीख सकेंगे. इसके अलावा सागर यूनिवर्सिटी स्पेन की कुछ यूनिवर्सिटी के साथ फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज के अलावा रिसर्च प्रोग्राम के लिए करार करने जा रही है. सागर विश्वविद्यालय और स्पेन के विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक और शोध समझौते की दिशा में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में पहल की जा रही है.
दरअसल, पिछले दिनोंं भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के गवर्निंग काउंसिल ने भारत और स्पेन के विश्वविद्यालयों के बीच संपर्क और सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से स्पेन में 8-11 जुलाई 2024 तक आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिया. स्पेन के बार्सिलोना, मैड्रिड और वल्लाडोलिड के पांच विश्वविद्यालयों का भ्रमण किया. जिसमें यूनिवर्सिटी से अकादमिक एवं शोध साझेदारी, आपसी सहयोग, स्टूडेंट एंड फैकल्टी एक्सचेंज जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई.
स्पेन की 4 दिवसीय यात्रा पर थी कुलपति
डॉ सर गौर विश्वविद्यालय सागर अकादमिक साझेदारी और शोध की दिशा में नया कदम रखने जा रहा है. सागर यूनिवर्सिटी और स्पेन की यूनिवर्सिटी के बीच अकादमिक एवं शोध समझौते की दिशा में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व में पहल की जा रही है. दरअसल भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के गवर्निंग काउंसिल ने भारतीय एवं स्पेनिश यूनिवर्सिटी के बीच संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से स्पेन में 8 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित सेमिनार में भागीदारी की और स्पेन के बार्सिलोना, मैड्रिड एवं वल्लाडोलिड की पांच यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया. वहां की यूनिवर्सिटी से अकादमिक एवं शोध साझेदारी, आपसी सहयोग, स्टूडेंट एंड फैकल्टी एक्सचेंज जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई.
सागर यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे स्पेनिश लैंग्वेज
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का कहना है कि 'स्पेनिश लैंग्वेज दुनिया की सर्वोच्च भाषाओं में अपना स्थान बना चुकी है. इत्तेफाक से हमारे यहां डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश और यूरोपीय लैंग्वेज है. मैंने वहां के हैड से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि हमें टीचर्स नहीं मिलने के कारण कोर्स फिलहाल संचालित नहीं कर रहे हैं. मेरा पहला लक्ष्य होगा कि हम वहां ऑनलाइन स्पेनिश टीचर नियुक्त करेंगे और यहां बच्चे ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज सीख सकेंगे. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसके लिए हम एप्रूवल भी लेने जा रहे हैं. इस मामले में मैंने स्पेन की यूनिवर्सिटी से चर्चा भी की है और सहमति बन गई है.