ग्वालियर: एक बार फिर झूठी शान की खातिर एक बाप को अपनी ही बेटी के खून से हाथ रंगने पड़े. मामला मंगलवार की रात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क आदर्श कॉलोनी का है. यहां रहने वाली तनु गुर्जर नामक युवती की उसी के पिता महेश ने गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
युवती का सामने आया वीडियो
युवती तनु किसी और लड़के से प्यार करती थी और उसके पिता उसकी शादी अपनी मर्जी से करना चाहते थे और उन्होंने उसकी शादी तय कर दी थी. युवती तनु का एक वीडियो मैसेज भी सामने आया है. जिसमें उसने साफ किया है कि वह भीकम गुर्जर उर्फ विक्की नामक युवक से प्रेम करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है. लेकिन घर वाले उसकी शादी अपनी मनमर्जी से करना चाह रहे हैं. उसने अपने घर वालों पर यह भी आरोप लगाया है कि घर के लोग इसी के चलते उसकी रोजाना मारपीट करते हैं. यदि भविष्य में उसे कुछ होता है तो इसके लिए उसके घर वाले ही जिम्मेदार होंगे.
18 जनवरी को होनी थी शादी
तनु की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी. शादी के कार्ड पूरे समाज और सगे संबंधियों में बांटे जा चुके थे. घर में सभी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन युवती तनु कहीं और शादी करना चाह रही थी जबकि पिता महेश उसकी शादी अपने द्वारा तय की गई जगह पर ही करने पर अड़े हुए थे. इसी बात को लेकर मंगलवार की रात पिता-पुत्री में जमकर विवाद हुआ और यह इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर पिता ने अपनी ही बेटी को गोली मार दी.
- लड़की से दोस्ती की इतनी बड़ी सजा, रॉड और पत्थर मारकर नाबालिग की हत्या, तीन गिरफ्तार
- जबलपुर में प्रेम प्रसंग के शक में नाबालिग लड़के ने कर दी छोटी बहन की हत्या
पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, चचेरा भाई फरार
सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि "पिंटो पार्क में एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. मारने के बाद आरोपी पिता महेश कहीं भागा नहीं. जबकि हत्या में साथ देने वाला तनु का चचेरा भाई राहुल मौके से फरार हो गया. महेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. तनु को कट्टे और पिस्टल से 3 गोलियां मारी गईं. बेटी कहीं और शादी करना चाहती थी और पिता ने अपनी मर्जी से शादी तय कर दी थी. इसी के चलते विवाद हुआ और बेटी को गोली मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच रही है."