मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छप्परफाड़ चोर! आसमान से आया और चुरा ले गया 3 लाख के मोबाइल, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ वीडियो - Theft in mobile shop in Sagar - THEFT IN MOBILE SHOP IN SAGAR

सागर में एक मोबाइल की दुकान में चोर ने करीब तीन लाख रुपये के मोबइल पर हाथ साफ कर दिया. चोर ने चोरी बड़े शातिर तरीके से की. उसने पहले दुकान के छत की चद्दर काटी फिर सीलिंग लाइट उतारी. इसके बाद वहीं से नीचे उतरकर सीसीटीवी कैमरे का एंगल बदला, और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

THEFT IN MOBILE SHOP IN SAGAR
दुकान की छत काटकर अंदर घुसा चोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 2:32 PM IST

सागर। आपने दुकानों और घरों में सेंधमारी के कई तरीके देखे होंगे लेकिन जिले के देवी कस्बे में एक मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात ने सबको हैरत में डाल दिया है. चोर ने पहले दुकान की छत का चद्दर काटा और फिर दुकान में लगी सीलिंग लाइट निकाल कर अंदर उतरा और 18 मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया. सुबह दुकानदार ने दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए. चोर ने चोरी से पहले सीसीटीवी कैमरे का एंगल भी दूसरी तरफ कर दिया था. लेकिन उसके दुकान में घुसने का तरीका सीसीटीवी में कैद हो गया.

18 मोबाइल पर किया हाथ साफ

गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सागर बस स्टैंड के पास श्रद्धा मोबाइल शॉप से अज्ञात चोर ने करीब तीन लाख रुपए कीमत के 18 मोबाइल सेट चोरी कर लिये. मोबाइल शॉप के संचालक धर्मेंद्र साहू ने बताया कि, 'जब सुबह करीब 9:30 बजे मोबाइल की दुकान का ताला खोला, तो दुकान की रैक में रखें अलग-अलग कंपनियों के 18 मोबाइल सेट गायब मिले'. चोरी की वारदात की सूचना दुकानदार ने पुलिस थाना देवरी में दी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरी के सबूत तलाशने की कोशिश की लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली.

बड़े शातिर तरीके से की चोरी

चोरी की वारदात में खास बात ये है कि, चोर ने बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल, मोबाइल शॉप की ऊपरी छत पर चद्दर लगा हुआ था. चोर ने पहले चद्दर को काटा और चद्दर को काटने के बाद मोबाइल शॉप में लगी सीलिंग में 6×9 इंच की सीलिंग लाइट को बड़ी चालाकी से काटकर धीरे-धीरे मोबाइल शॉप के अंदर शोकेस पर उतर गया. मोबाइल शॉप में उतरने के बाद नकाबपोश चोर ने सबसे पहले मोबाइल शॉप में लगे सीसीटीवी की तलाश की. शॉप के अंदर लगे दोनों सीसीटीवी का एंगल चेंज किया. CCTV का एंगल चेंज करने के बाद उसने मोबाइल शॉप से अलग-अलग कंपनी के 18 मोबाइल चोरी किया. जिनकी कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है. चोर की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है और जिसने भी फुटेज देखा वह चोर के शातिर दिमाग को देख कर हैरान रह गया.

मंदिर के बाहर छोड़े मोबाइल के डिब्बे

मोबाइल शॉप में शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर पटेल वार्ड में हरसिद्धि मंदिर के पास एक बोरी में मोबाइल के डिब्बे भर कर भाग गया. मोबाइल के खाली डिब्बों के साथ पुलिस को एक पेंचकस और चोरी में उपयोग की गई आरी भी मिली है.

यह भी पढ़ें:

खुद के जाल में फंसा चोर, पुलिस को सूचना देने में अति उत्साह दिखाना पड़ा भारी, लाखों का माल बरामद

शिवपुरी में ढाबे पर रुके 3 ट्रकों से देर रात डीजल चोरी, ढाबे पर काम करने वालों पर शक

जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

एस आई अनिल कुजूर का कहना है कि, 'बस स्टैंड के पास श्रद्धा मोबाइल शॉप से अज्ञात चोरों ने मोबाइल चुराए हैं, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है. मोबाइल की संख्या और कीमत दुकानदार एफआईआर के समय नहीं बता पाया. जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details