सागर।जैसा कि कहा जा रहा था कि नौतपा में इस बार सूरज जमकर तेवर दिखाएंगे तो नौतपा के दूसरे दिन ही सूरज देवता ने अपने तेवर दिखाते हुए लोगों को गर्मी से हलाकान कर दिया. एमपी के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा तापमान सागर और गुना में दर्ज किया गया है. रविवार को सागर का अधिकतम तापमान 46.2℃ दर्ज किया गया है. इतना ही तापमान गुना में दर्ज किया गया है. पिछले एक हफ्ते से सागर में भीषण गर्मी पड़ रही है और जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. हीटवेव के कारण लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं. सागर में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान 2015 में 19 मई को दर्ज किया गया था. वहीं 2016 को 20 में को सागर का तापमान 46.4 डिग्री को छू गया था. बुंदेलखंड के तो तमाम जिलों में लू के साथ तापमान 44-45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
नौतपा के दूसरे दिन आसमान से बरसी आग
नौतपा को लेकर चाहे ज्योतिषीय आकलन हो या फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान हो, सभी का अंदाजा यही था कि शुरुआत से ही नौतपा जमकर तपेंगे और सूरज देवता जमकर तेवर दिखाएंगे. इसका अंदाजा नौतपा के दूसरे दिन यानी रविवार 26 मई को लग गया. जब पूरे प्रदेश में सूरज ने अपने तेवर दिखाए. मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो जहां तापमान 44 और 45℃ के आसपास दर्ज किया गया. उनमें सबसे पहला नाम राजधानी भोपाल का है जहां तापमान 45.4 ℃, ग्वालियर 45.6℃, खंडवा 45.1℃, खरगोन 45℃, रतलाम 44.5℃, रायसेन 44.4℃, गुना 46.2℃, शिवपुरी 45℃, सागर 46.2℃, खजुराहो 46℃, दमोह 45℃, नौगांव 45℃ और टीकमगढ़ 45.5 ℃ दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: |