मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौतपा के दूसरे दिन आसमान से बरसी आग, 2015 के बाद बुंदेलखंड में पारा पहुंचा 46 पार - Temperature Crosses 46 in Nautapa - TEMPERATURE CROSSES 46 IN NAUTAPA

नौतपा में इस बार आसमान से आग बरस रही है. दूसरे दिन एमपी के अधिकतर सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया. सागर और गुना में पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए. इन दोनों शहरों में पारा 46 डिग्री से ऊपर निकल गया.

TEMPERATURE CROSSES 46 IN NAUTAPA
नौतपा के दूसरे दिन आसमान से बरसी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 10:53 PM IST

Updated : May 26, 2024, 10:58 PM IST

सागर।जैसा कि कहा जा रहा था कि नौतपा में इस बार सूरज जमकर तेवर दिखाएंगे तो नौतपा के दूसरे दिन ही सूरज देवता ने अपने तेवर दिखाते हुए लोगों को गर्मी से हलाकान कर दिया. एमपी के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा तापमान सागर और गुना में दर्ज किया गया है. रविवार को सागर का अधिकतम तापमान 46.2℃ दर्ज किया गया है. इतना ही तापमान गुना में दर्ज किया गया है. पिछले एक हफ्ते से सागर में भीषण गर्मी पड़ रही है और जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. हीटवेव के कारण लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं. सागर में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान 2015 में 19 मई को दर्ज किया गया था. वहीं 2016 को 20 में को सागर का तापमान 46.4 डिग्री को छू गया था. बुंदेलखंड के तो तमाम जिलों में लू के साथ तापमान 44-45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

नौतपा के दूसरे दिन आसमान से बरसी आग

नौतपा को लेकर चाहे ज्योतिषीय आकलन हो या फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान हो, सभी का अंदाजा यही था कि शुरुआत से ही नौतपा जमकर तपेंगे और सूरज देवता जमकर तेवर दिखाएंगे. इसका अंदाजा नौतपा के दूसरे दिन यानी रविवार 26 मई को लग गया. जब पूरे प्रदेश में सूरज ने अपने तेवर दिखाए. मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो जहां तापमान 44 और 45℃ के आसपास दर्ज किया गया. उनमें सबसे पहला नाम राजधानी भोपाल का है जहां तापमान 45.4 ℃, ग्वालियर 45.6℃, खंडवा 45.1℃, खरगोन 45℃, रतलाम 44.5℃, रायसेन 44.4℃, गुना 46.2℃, शिवपुरी 45℃, सागर 46.2℃, खजुराहो 46℃, दमोह 45℃, नौगांव 45℃ और टीकमगढ़ 45.5 ℃ दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:

नौतपा आज से शुरू, साल के इस नौ दिन में क्या करें और क्या नहीं जिससे रुष्ट नहीं होने सूर्यदेव

25 मई से शुरू हो रहे हैं नौतपा, जानिए ज्योतिष के अनुसार क्यों पड़ती है नौतपा में भीषण गर्मी

नौतपा में इस बार आग बरसाएंगे युवा सूर्य, 25 मई को युवावस्था में रोहिणी नक्षत्र में करेंगे प्रवेश

सागर में 8 साल बाद बने यह हालत

मध्य प्रदेश के जिन दो शहरों मे तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है उनमें सागर और गुना शामिल है जहां 46.2℃ तापमान दर्ज किया गया. सागर में इतना ही तापमान 19 मई 2015 को दर्ज किया गया था. 20 मई 2016 को सागर का तापमान 46.4℃ दर्ज किया गया था. 27 मई 2017 में तापमान 45.1℃ दर्ज किया गया था. 24 मई 2018 को 45.7℃, 29 मई 2019 को 45℃, 22 मई 2022 को 44.4℃, 27 मई 2021 को 42℃, 13 मई 2022 को 45.7℃, 13 मई 2023 को 43.4℃ और 26 मई 2024 को 46.2℃ दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 26, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details