सागर: खुरई के बांदरी थाना में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ढाबे पर डस्टबिन में थूकने को लेकर हुए विवाद में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सरवजीत सिंह लोधी ने जमकर उत्पात मचाया. सरवजीत सिंह ने ना सिर्फ हवाई फायर कर दहशत फैलाई, बल्कि ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ की और सामान को तहस-नहस कर दिया. ढाबा संचालक के जीजा से भी जमकर मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद
बांदरी के वार्ड नम्बर 14 के निवासी सौरभ साहू ने बांदरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि, वह नेशनल हाइवे 44 पर ढाबा चलाता है. बुधवार रात बांदरी निवासी ऋषभ पाटकर, अरविन्द पाटकर, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी चाय पीने ढाबा आए थे. ढाबे पर पहले से भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सरवजीत लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी अपने एक साथी के साथ बैठा हुआ था. दोनो ढाबे के केबिन में बैठकर खाना खा रहे थे. उसी केबिन में बांदरी के चारों लोग बैठकर चाय पीने लगे. उसी समय छोटू लोधी ने डस्टबिन में थूक दिया तो सौरभ सूर्यवंशी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. वहां रखी कांच की बोतल फेंककर कुलदीप ठाकुर को मार दी. इसके बाद विवाद शुरू हो गया.
भाजपा नेता ने जमकर किया हंगामा