सागर : शहर के साथ-साथ बीना और खुरई में भी जोरदार बारिश हुई है और खबर लिखे जाने तक भी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के चलते जनजीवन पर असर पड़ा है और भारी बारिश वाले इलाकों में निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है और जल निकासी के लिए निगम अमले की भी मदद ली जा रही है.
पहली ही बारिश में हुआ ये हाल
मौजूदा मॉनसून सीजन की बात की जाए, तो सागर जिले में पहली बार की भारी बारिश में ही ये हाल हो गया है. सोमवार दोपहर बाद जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, वो मंगलवार को भी जारी है. सागर जिले की दूसरे कस्बों में भी बारिश हुई लेकिन इन तीन कस्बों में भारी बारिश ने लोगों को घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. सागर शहर में पिछले 24 घंटे में 142.8 मिलीमीटर, बीना में 164.4 मिलीमीटर और खुरई में 126.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौजूदा मॉनसून सीजन में अब तक जिले में 372 मिमी बारिश दर्ज की गई है.