ETV Bharat / state

किसानों का इंतजार खत्म, मध्य प्रदेश में धान MSP तय, 2 दिसंबर से शुरू होगी खरीदी

मोहन सरकार ने धान एमएसपी और ज्वार, बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया. मध्य प्रदेश में 1,500 उपार्जन केन्द्रों पर होगी खरीद.

PADDY PROCUREMENT PRICE
मध्य प्रदेश में धान MSP तय (ETV Bharat (Graphics))
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Madhya Pradesh Dhan MSP: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशी की खबर है. प्रदेश की मोहन सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया है. प्रदेश में धान की फसल किसानों से 2,300 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी. धान के अलावा ज्वार, बाजरे का समर्थन मूल्य भी तय कर दिया गया है. प्रदेश में धान की खरीदी के लिए करीबन 1,500 उपार्जन केन्द्र बनाए जा रहे हैं. धान बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

इस दर पर खरीदा जाएगा धान-बाजरा

राज्य सरकार द्वारा धान, बाजरा और ज्वार के लिए समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है. प्रदेश में ए-ग्रेड धान 2,320 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा. वहीं, सामान्य धान की खरीदी 2,300 रुपए प्रति क्विंटल में होगी. सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में 45 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी. जबकि, बाजरा के लिए भी समर्थन मूल्य तय किया गया है. प्रदेश में बाजरा 2,625 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. हाईब्रिड ज्वार के लिए 3,371 रुपए प्रति क्विंटल और मालदंडी ज्वार के लिए 3,421 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तय किया गया है. प्रदेश में इस बार 50 हजार मीट्रिक टन ज्वार खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.

Mohan Yadav Govt Fix Paddy MSP
मध्य प्रदेश में धान MSP तय (ETV Bharat)

कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रदेश में धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी. जबकि ज्वार और बाजरे की खरीदी शुरू हो चुकी है. सरकार ने इसके लिए 1500 से ज्यादा उपार्जन केन्द्र बनाए हैं, जहां किसान अपनी फसलें बेच सकेंगे. सबसे ज्यादा खरीदी केन्द्र बालाघाट में 185 बनाए गए हैं. वहीं, मुरैना में ज्वार-बाजरे के लिए 51 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. धान की फसल बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद संबंधित किसान के पास मैसेज पहुंच जाएगा. धान, ज्वार, बाजरे की फसल की खरीदी गुणवत्ता के आधार पर ही होगी. इसकी जांच सर्वेयर द्वारा की जाएगी. अच्छी गुणवत्ता होने पर फसल के अच्छे दाम मिलेंगे.

Madhya Pradesh Dhan MSP: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशी की खबर है. प्रदेश की मोहन सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया है. प्रदेश में धान की फसल किसानों से 2,300 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी. धान के अलावा ज्वार, बाजरे का समर्थन मूल्य भी तय कर दिया गया है. प्रदेश में धान की खरीदी के लिए करीबन 1,500 उपार्जन केन्द्र बनाए जा रहे हैं. धान बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

इस दर पर खरीदा जाएगा धान-बाजरा

राज्य सरकार द्वारा धान, बाजरा और ज्वार के लिए समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है. प्रदेश में ए-ग्रेड धान 2,320 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा. वहीं, सामान्य धान की खरीदी 2,300 रुपए प्रति क्विंटल में होगी. सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में 45 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी. जबकि, बाजरा के लिए भी समर्थन मूल्य तय किया गया है. प्रदेश में बाजरा 2,625 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. हाईब्रिड ज्वार के लिए 3,371 रुपए प्रति क्विंटल और मालदंडी ज्वार के लिए 3,421 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तय किया गया है. प्रदेश में इस बार 50 हजार मीट्रिक टन ज्वार खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.

Mohan Yadav Govt Fix Paddy MSP
मध्य प्रदेश में धान MSP तय (ETV Bharat)

कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रदेश में धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी. जबकि ज्वार और बाजरे की खरीदी शुरू हो चुकी है. सरकार ने इसके लिए 1500 से ज्यादा उपार्जन केन्द्र बनाए हैं, जहां किसान अपनी फसलें बेच सकेंगे. सबसे ज्यादा खरीदी केन्द्र बालाघाट में 185 बनाए गए हैं. वहीं, मुरैना में ज्वार-बाजरे के लिए 51 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. धान की फसल बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद संबंधित किसान के पास मैसेज पहुंच जाएगा. धान, ज्वार, बाजरे की फसल की खरीदी गुणवत्ता के आधार पर ही होगी. इसकी जांच सर्वेयर द्वारा की जाएगी. अच्छी गुणवत्ता होने पर फसल के अच्छे दाम मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.