छिंदवाड़ा : सोमवार को बागेश्वर धाम की यात्रा देवीबंडा से प्रारंभ हुई. इस यात्रा के बाद सुबह छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू भी शामिल हुए. सांसद विवेक बंटी साहू ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया और पदयात्रा में उनके साथ 5 किलोमीटर तक पैदल चले. सांसद ने पदयात्रा को लेकर कहा कि यह पदयात्रा सामाजिक समरसता के साथ सनातन को ताकत देने का कार्य करेगी.
सनातन को मजबूत कर रहे धीरेंद्र शास्त्री
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा, '' बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हमेशा ही समाज को सही दिशा दिखाने व सनातन की रक्षा का कार्य किया है. धीरेंद्र शास्त्री जी की पदयात्रा सनातन को मजबूत करने के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने और देश को परम वैभव पर ले जाने का कार्य करेंगे.'' सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन मान्यताओं परंपराओं को ताकत देने का काम कर रहे हैं.
हिंदुओं को एक करने व भेदभाव मिटाने पदयात्रा
हिन्दुओं के बीच मौजूद जातिगत भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 9 दिवसीय पदयात्रा शुरू की है, जो ओरछा तक जाएगी. समाज के भीतर मौजूद जाति भेदभाव को खत्म कर एकजुट होकर भारत विकास के लिए आगे आ रहा है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के मुताबिक इस पदयात्रा का उद्देश्य हिन्दुओं को जगाकर भारत को सामर्थ्यवान बनाना है. यही जागृत हिन्दू समाज हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करेगा.उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अनेक सनातनी लोग शामिल हो रहे हैं. इस यात्रा में हजारों की तादाद में रोज लोग जुड़ रहे हैं.