दतिया: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार सुबह श्री पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचे. पीठ पहुंचकर उन्होंने माता बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने वन खंडेश्वर महादेव और नंदी महाराज का जलाभिषेक किया. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी. जानकारी के अनुसार, सुबह पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया सड़क मार्ग से सुबह 9 बजे दतिया पहुंचे थे. यहां उनकी अगुआनी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तायों ने की. दर्शन करने के बाद मनीष सिसोदिया दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
![Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia reached Pitambara Peeth](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-11-2024/mp-dat-38-purvcmvis-mp10089_26112024181630_2611f_1732625190_696.jpg)
- राज सत्ता की देवी पीताम्बरा माई की शरण में पहुंचे जेपी नड्डा, विशेष पूजा अनुष्ठान कर भाजपा की जीत का मांगा आशीर्वाद
- Shardiya Navratri 2022: नवरात्र के पहले दिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीताबंरा पीठ में ठेका माथा, जानें यहां की खासियत
- मां पीतांबरा पीठ पहुंचे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, बोले- 2025 में जीतेंगे बिहार चुनाव
लंबे समय तक शराब घोटाले के आरोप में जेल में रह चुके हैं सिसोदिया
दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले करोड़ों के लेनदेन के आरोप में मनीष सिसोदिया पिछले 26 फरवरी से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे. फिलहाल कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं. सिसोदिया आम आदमी पार्टी में शिक्षा मंत्री के पद पर भी अहम भूमिका अदा कर चुके हैं.
पहली बार पहुंचे पीतांबरा पीठ मीडिया से बनाई दूरी
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहली बार दतिया मां पीतांबरा के दर्शनों के लिए पहुंचे थे. दतिया पहुंचने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो सवालों से बचते हुए निकल गए.