मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर का गौरव दिवस रहेगा खास, मोहन यादव संग पुष्कर सिंह धामी करेंगे गंगा आरती - SAGAR GAURAV DIWAS

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव संग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सागर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

MOHAN YADAV PARTICIPATE GANGA AARTI
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया निरीक्षण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 10:32 PM IST

सागर:गौरव दिवस के अवसर पर सागर शहर को दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे. झील में हर सोमवार को होने वाली गंगा आरती में भी शामिल होंगे. इसके साथ सागर नगर निगम के नवीन भवन का लोकार्पण भी करेंगे. दोनों मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन और कलेक्टर-एसपी सहित सभा स्थल संजय ड्राइव का निरीक्षण किया. दोनों मुख्यमंत्रियों का सागर में बुंदेली परंपरा से स्वागत होगा.

दोनों मुख्यमंत्री गंगा आरती में होंगे शामिल

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा से स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि, ''लाखा बंजारा झील के लोकार्पण के बाद दोनों मुख्यमंत्री संजय ड्राइव से चकरा घाट जाएंगे, जहां शाम के समय गंगा आरती करेंगे."

सागर प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (ETV Bharat)

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

विधायक शैलेन्द्र जैनने कहा कि "चकरा घाट विट्ठल मंदिर के पास बैरिकेडिंग की जाए और पुलिस तैनात की जाए. मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान की व्यवस्था का रूट चार्ट तैयार करें. इसके अलावा गौरव दिवस के अवसर पर झील की आकर्षक साज सज्जा के साथ ई आतिशबाजी की जाए."

लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण का होगा लोकार्पण (ETV Bharat)

ये रहेंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 111 करोड़ की राशि से लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण दोपहर 3 बजे करेंगे और शाम को चकरा घाट पर गंगा आरती करेंगे. इसके अलावा 22 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने नगर निगम के नवीन भवन और जोनल कार्यालय- 2 का लोकार्पण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details