सागर: सागर जिला ही नहीं संभाग के तमाम बस ऑपरेटर और आम मुसाफिरों ने आज राहत की सांस ली है. जब सागर के बस ऑपरेटर और जिला प्रशासन के बीच पुराने बस स्टेण्ड को लेकर चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया. हांलाकि कल गुरूवार को उप मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की मुलाकात के बाद गोपाल भार्गव ने संकेत दे दिए थे कि आज से बसों का संचालन पुराने बस स्टेण्ड से शुरू हो जाएगा. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने आज शुक्रवार को प्रशासन और बस आपरेटर के बीच मध्यस्थता कराकर गतिरोध समाप्त कर दिया और बसों का संचालन शुरू हो गया. बीच का रास्ता ये निकला है कि पुराने बस स्टेण्ड पर बसों का दबाब कम किया जाएगा. नया और पुराना बस स्टेण्ड दोनों से बसें संचालित होगी.
क्यों आमने सामने थे जिला प्रशासन और बस आपरेटर
दरअसल, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सागर में तीन नए बस स्टेण्ड सागर शहर के बाहर स्थापित किए गए हैं. जिनमें भोपाल रोड पर इंदौर भोपाल विदिशा तरफ जाने वाली बसों के लिए और बीना रोड पर बीना,गुना की तरफ जाने वाली बसों के लिए अलग बस स्टैण्ड बनाया गया था. एक मुख्य बस स्टैण्ड शहर के बाहर तिली गांव में बसाया गया था. पिछले दो महीने से शहर के बीचोंबीच स्थित पुराने बस स्टेण्ड को बंद कर नए बस स्टैण्ड से बसों के संचालन का रूट तय कर दिया गया था. लेकिन, बस आपरेटर बसों का संचालन करने तैयार नहीं थे और प्रशासन की सख्ती के चलते 5 अगस्त से जिले भर की बसों का संचालन बंद हो गया था. इसके चलते जिले ही नहीं बल्कि पूरे संभाग और दूसरे शहरों और राज्यों से आने वाले मुसाफिर परेशान थे. लेकिन जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर अपनी अपनी जिद पर अड़े थे.
13 अगस्त के सफल बंद के बाद बदले हालात