मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरकार जीत गयी सागर की जनता, पुराने बस स्टैंड से भी जारी रहेगा बसों का संचालन - Sagar Bus Stand Controversy Ends

सागर जिले में पुराने और नये बस स्टैंड को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी. इसके बाद से सागर के बस ऑपरेटरों ने बसों का संचालन बंद कर दिया था. आज शुक्रवार को प्रशासन और बस ऑपरेटर के बीच मध्यस्थता कराकर गतिरोध समाप्त करा दिया गया. अब दोनों ही नये और पुराने बस स्टैंड ऑपरेट करेंगे.

Sagar old and new Both Bus Stands will operate
पुराने बस स्टैंड से भी जारी रहेगा बसों का संचालन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 6:46 PM IST

सागर: सागर जिला ही नहीं संभाग के तमाम बस ऑपरेटर और आम मुसाफिरों ने आज राहत की सांस ली है. जब सागर के बस ऑपरेटर और जिला प्रशासन के बीच पुराने बस स्टेण्ड को लेकर चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया. हांलाकि कल गुरूवार को उप मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की मुलाकात के बाद गोपाल भार्गव ने संकेत दे दिए थे कि आज से बसों का संचालन पुराने बस स्टेण्ड से शुरू हो जाएगा. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने आज शुक्रवार को प्रशासन और बस आपरेटर के बीच मध्यस्थता कराकर गतिरोध समाप्त कर दिया और बसों का संचालन शुरू हो गया. बीच का रास्ता ये निकला है कि पुराने बस स्टेण्ड पर बसों का दबाब कम किया जाएगा. नया और पुराना बस स्टेण्ड दोनों से बसें संचालित होगी.

पुराने बस स्टैंड से भी जारी रहेगा बसों का संचालन (ETV Bharat)

क्यों आमने सामने थे जिला प्रशासन और बस आपरेटर

दरअसल, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सागर में तीन नए बस स्टेण्ड सागर शहर के बाहर स्थापित किए गए हैं. जिनमें भोपाल रोड पर इंदौर भोपाल विदिशा तरफ जाने वाली बसों के लिए और बीना रोड पर बीना,गुना की तरफ जाने वाली बसों के लिए अलग बस स्टैण्ड बनाया गया था. एक मुख्य बस स्टैण्ड शहर के बाहर तिली गांव में बसाया गया था. पिछले दो महीने से शहर के बीचोंबीच स्थित पुराने बस स्टेण्ड को बंद कर नए बस स्टैण्ड से बसों के संचालन का रूट तय कर दिया गया था. लेकिन, बस आपरेटर बसों का संचालन करने तैयार नहीं थे और प्रशासन की सख्ती के चलते 5 अगस्त से जिले भर की बसों का संचालन बंद हो गया था. इसके चलते जिले ही नहीं बल्कि पूरे संभाग और दूसरे शहरों और राज्यों से आने वाले मुसाफिर परेशान थे. लेकिन जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर अपनी अपनी जिद पर अड़े थे.

पुराने बस स्टैंड से होगा बसों का संचालन (ETV Bharat)

13 अगस्त के सफल बंद के बाद बदले हालात

जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर के बीच गतिरोध खत्म नहीं हो रहा था. ऐसे में बस ऑपरेटर यूनियन ने 13 अगस्त को सागर बंद का एलान कर दिया और बस ऑपरेटर के समर्थन में व्यापारी,सामाजिक और राजनीतिक संगठन भी उतर आए और बंद का व्यापक असर देखने को मिला. जनता का रूख भांपते ही प्रशासन बातचीत को तैयार हुआ. 14 अगस्त को सागर के प्रभारी मंत्री और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल झंडा वंदन के लिए पहुंचे, तो बस ऑपरेटरों ने उनसे मुलाकात की. लेकिन 14 अगस्त को फैसला नहीं हो सका. 15 अगस्त को झंडा वंदन के बाद उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल शाम को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर उनके निवास पर पहुंचे और इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर पुराने बस स्टेण्ड से बसों के संचालन की जानकारी के बारे सबको अवगत कराया. उन्होंने स्थानीय विधायक शैलेन्द्र जैन से बात कर दोनों पक्षों में मध्यस्थता की बात कही.

पुराने बस स्टैंड से भी जारी रहेगा बसों का संचालन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सागर बस स्टैंड का जादू सर चढ़कर बोल रहा, बस ऑपरेटरों के लिए पूरा शहर बंद हो गया

विधायक की मौजूदगी में दोनों पक्षों में बातचीत

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से चर्चा के बाद आज शुक्रवार को विधायक शैलेन्द्र जैन की मौजूदगी में बस ऑपरेटर यूनियन और जिला प्रशासन के बीच बातचीत हुई और बसों के संचालन में चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया. इसके बाद बस ऑपरेटर यूनियन ने तत्काल बसों के संचालन का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि पुराना और नया बस स्टेण्ड चालू रहेंगे.

Last Updated : Aug 16, 2024, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details