सागर।जिले का बरोदिया नौनागिर गांव एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के पहले दलित युवक नितिन अहिरवार की हत्या के मामले में राजीनामा करवाने को लेकर शनिवार की रात को दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया. जहां आरोपियों ने मृतक के चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें घायल हुए राजेन्द्र अहिरवार को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मृतक की भतीजी अपने चाचा का शव एंबुलेंस से लेकर गांव जा रही थी. तभी रास्ते में भतीजी की गिरने से मौत हो गई.
पुराना मामला
दरअसल, खुरई ग्रामीण थाना के बरोदिया नौनागिर गांव में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 23 अगस्त 2023 को नितिन उर्फ लालू अहिरवार नाम के युवक की गांव के दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. चुनाव के पहले दलित युवक की दबंगों द्वारा हत्या किए जाने से मामले ने जमकर तूल पकड़ा था. इस मामले में पीड़ित परिवार की महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने के भी आरोप लगे थे.
शव वाहन से गिरकर भतीजी की मौत
इस हत्याकांड की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ना सिर्फ गांव का दौरा किया था, बल्कि पीड़ित परिवार से राखी भी बंधवाई थी. हालांकि, इस मामले में सियासत के चलते तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जो अभी जेल में हैं. वहीं शनिवार को दोनों पक्षों में राजीनामा को लेकर फिर से विवाद हो गया. ऐसे में आरोपियों ने मृतक के चाचा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक राजेंद्र अहिरवार की भतीजी अंजना अहिरवार शव वाहन में अपने चाचा का शव लेकर गांव आ रही थी. इसी दौरान वह चलते हुए शव वाहन से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने दिया बयान