मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसी ठंड की कोबरा ने छोड़ा बिल, बाहर निकलकर सेंकने लगा धूप, मची चीख-पुकार - SAGAR COBRA FOUND

सागर में कोबरा जंगल से बाहर आकर धूप सेक रहा था, जिसे स्नेक केचर अकील बाबा ने पकड़कर जंगल में छोड़ा.

SAGAR COBRA FOUND
सागर में धूप सेंकने लगा कोबरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 9:01 PM IST

सागर:बुंदेलखंड में इन दिनों ऐसी सर्दी पड़ रही है कि इंसान क्या जीव-जंतुओं को भी ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करने पड़ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा आज सागर के एक खेत में देखने मिला. जहां एक 6 फीट का कोबरा अपने बिल से निकलकर भूसे के ढेर पर धूप सेंकने के लिए बैठ गया. खेतों में काम कर रहे लोगों ने जैसा ही कोबरा को देखा, तो खेत में चीख पुकार मच गयी. काम करने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे. फिर स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया. तब जाकर कोबरा को पकडा गया और लोगों ने राहत की सांस ली.

अचानक से बढ़ी ठंड का असर

पिछले एक हफ्ते से बुंदेलखंड में शीतलहर का प्रकोप है. गुरुवार शाम से तो मामला और भी बिगड़ गया है और तेजी से बढ़ी ठंड के कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं. हालात ऐसे हैं कि सड़कें सूनी है और लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. ठंड का असर सिर्फ इंसानों पर नहीं जानवरों पर भी देखने मिल रहा है. ये नजारा आज सागर जिला अस्पताल के पीछे दुबे फार्म हाउस में देखने मिला. जहां एक 6 फीट का कोबरा ठिठुरती ठंड से परेशान होकर अपने बिल से निकला और खेत में लगे भूसे के ढेर पर बैठ गया.

स्नेक केचर ने सांप को पकड़ा (ETV Bharat)

काफी देर तक लोगों की नजर नहीं पड़ी, लेकिन खेत में काम कर रहे लोगों ने जब कोबरा को देखा, तो चींख पुकार मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. आखिरकार शहर के स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया और उन्होंने बमुश्किल कोबरा को पकड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

कोबरा को पकड़ते स्नेक केचर (ETV Bharat)

करीब छह फीट लंबा है कोबरा

अकील बाबा का कहना है कि "दुबे लंबरदार के खेत पर काम करने वाले पटेल साब का फोन आया कि यहां पर सांप है, जो धूप सेंक रहा है. हमनें यहां आकर देखा कि भूसे के ढेर के पास ये बैठा था. ये करीब 6 फीट लंबा बहुत पुराना सांप है. इसको पहले हम दो तीन बार पकड़ने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हाथ नहीं आया. फिलहाल अभी ठंड पड रही है. ठंड की वजह से धूप सेंकने निकल आया था. गनीमत ये रही कि इसने किसी को काटा नहीं, नहीं तो 5 मिनिट में जान चली जाती. अब हम इसको जंगल में छुडवा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details