सागर:बुंदेलखंड में इन दिनों ऐसी सर्दी पड़ रही है कि इंसान क्या जीव-जंतुओं को भी ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करने पड़ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा आज सागर के एक खेत में देखने मिला. जहां एक 6 फीट का कोबरा अपने बिल से निकलकर भूसे के ढेर पर धूप सेंकने के लिए बैठ गया. खेतों में काम कर रहे लोगों ने जैसा ही कोबरा को देखा, तो खेत में चीख पुकार मच गयी. काम करने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे. फिर स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया. तब जाकर कोबरा को पकडा गया और लोगों ने राहत की सांस ली.
अचानक से बढ़ी ठंड का असर
पिछले एक हफ्ते से बुंदेलखंड में शीतलहर का प्रकोप है. गुरुवार शाम से तो मामला और भी बिगड़ गया है और तेजी से बढ़ी ठंड के कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं. हालात ऐसे हैं कि सड़कें सूनी है और लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. ठंड का असर सिर्फ इंसानों पर नहीं जानवरों पर भी देखने मिल रहा है. ये नजारा आज सागर जिला अस्पताल के पीछे दुबे फार्म हाउस में देखने मिला. जहां एक 6 फीट का कोबरा ठिठुरती ठंड से परेशान होकर अपने बिल से निकला और खेत में लगे भूसे के ढेर पर बैठ गया.