अलवर.शहर के जीआरपी थाना अंतर्गत रविवार की सुबह एक साधु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई . आस- पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह ने बताया की अलवर स्टेशन मास्टर के द्वारा सूचना दी गई थी की एक साधु भगवा वस्त्र में काली मोरी फाटक और ब्रिज के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल ने बताया की मृतक की करीब उम्र 75 वर्ष है जो एक साधु है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अलवर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
अलवर रेलवे स्टेशन के पास मिला साधु का शव, मचा हड़कंप - Dead body of priest - DEAD BODY OF PRIEST
अलवर में साधु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई .
Published : Mar 24, 2024, 9:11 AM IST
अलवर में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ:अलवर जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हत्या , लूट , डकैती , चोरी की वारदातों ने अलवर को सुर्खियों में ला दिया है. आए दिन हों रही घटनाओं से जहां आमजन परेशान है तो प्रशासन के लिए भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की वारदातों को अंजाम देकर फरार हों जाते है और पुलिस पीछे से लकीर पीटती रह जाती है. अलवर जिला एनसीआर में होने के कारण यहां पर बाहरी राज्यों के अपराधी शरण लेकर पहले रेकी करते है और फिर वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र की सीमा से बाहर हों जाते हैं जो पुलिस के लिए भी चुनौती बन जाता है.