डूंगरपुर: भाजपा सरकार के खिलाफ सोमवार को शहर में कांग्रेस ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी जब जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने लगे तो पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के साथ धक्का मुक्की भी हुई. विधायक ने लाठीचार्ज पर आक्रोश जताया और इसे आंदोलन को दबाने की कार्रवाई बताया.
भाजपा सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की ओर से सोमवार को रैली और प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित था. इसके तहत डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक घोघरा के साथ कार्यकर्ता गांधी आश्रम पर एकत्र हुए. इसके बाद हाथों में झंडे ओर ढोल कुंडी के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वे नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास करने लगे.
पढ़ें: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शनः पुलिस ने किया लाठी चार्ज, वाटर कैनन चलाकर रोका
जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने लगे कार्यकर्ता: पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गेट पर रोक लिया, लेकिन वे जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने लगे. इस पर डीएसपी तपेंद्र कुमार के साथ पुलिस जवानों ने लाठियां चलाई और भीड़ को पीछे धकेलने का प्रयास किया. विधायक और पुलिस के बीच भी जोरदार धक्का मुक्की हुई. बल प्रयोग के बाद विधायक के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ गई. विधायक के साथ ही कार्यकर्ता कलेक्ट्री गेट पर ही धरने पर बैठ गए. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
विधायक से समझाइश के प्रयास: एएसपी अशोक कुमार विधायक से समझाइश के प्रयास कर रहे थे, लेकिन विधायक मामले में कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. विधायक घोघरा ने कहा कि राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. किसान, मजदूर, विद्यार्थी, बेरोजगार सभी परेशान है. जनता के इस आंदोलन में कांग्रेस उनके साथ है, लेकिन सरकार आंदोलन को कुचलने के लिए लाठीचार्ज कर रही है.