चित्तौड़गढ़: यशोदा बेन भाई के परिवार के साथ सोमवार को भगवान सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने भगवान का दर्शन कर किया और आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के अनुसार यशोदा बेन सोमवार दोपहर में अचानक मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम मंडफिया पहुंचीं. जैसे ही पता चला पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया. यशोदा बेन ने चित्तौड़गढ जिले के कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ की चौखट पर माथा टेक कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की.
उनका मंदिर के ओसरा गोपाल दास पुजारी ने तुलसी पत्र, चरणामृत एवं उपरना पहनाकर व भगवान सांवरिया सेठ की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट किया. यशोदा बेन के साथ भाई अशोक, भाभी एवं परिवार के सदस्य भी जो कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर पहुंचे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मंदिर में मौजूद थे.
पढ़ें : जशोदा बेन पहुंची अलवर, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन - Jashoda Ben in Alwar
मंदिर में सांवरिया जी मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जानकीदास वैष्णव, कमलेश साहू आदि ने सांवरिया सेठ का ऊपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया और सांवरिया सेठ का प्रसाद भेंट किया गया. बाद में यशोदा बेन परिवार सहित आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उनकी इस यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. यशोदा बेन पहले भी राजस्थान के मंदिरों में दर्शन कर चुकी हैं.