उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री में चारों तरफ बर्फ, माइनस में तापमान, जमे पानी के बीच जाकर स्नान कर रहा साधु, देखिए वीडियो - गंगोत्री में साधु

Sadhu Bathing in Gangotri Dham कहते हैं 'अगर आस्था अडिग हो तो मुश्किलें भी सरल लगती हैं.' ऐसा ही कुछ गंगोत्री धाम में देखने को मिल रहा है. जहां माइनस तापमान में एक साधु नदी के जमे हुए पानी से स्नान कर रहा है. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Sadhu bathing amidst snow
गंगोत्री में साधु

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 2:32 PM IST

ठंडे पानी से स्नान करता साधु

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण गंगोत्री में तापमान 0 डिग्री से भी नीचे चला गया है. इस बीच एक साधु की गंगोत्री धाम से दुर्लभ तस्वीर सामने आई है. जहां गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का पानी जमा हुआ है तो वहीं एक साधु कड़ाके की ठंड के बीच भी भागीरथी नदी में स्नान कर रहा है. अब साधु के नहाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

चारों तरफ बर्फ, जमे पानी के बीच जाकर स्नान कर रहा साधु: आमतौर पर सर्दियों के मौसम में लोग पानी गर्म कर नहाते हैं. ठंडे पानी से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन इसे आस्था कहें या दृढ़ इच्छा शक्ति. तभी तो माइनस तापमान में नदी में जमे हुए पानी से साधु स्नान करता दिख रहा है. दरअसल, गंगोत्री धाम में जबरदस्त कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. जिसके चलते पानी तक जम गया है. ऐसे में एक साधु ठंडे पानी से भागीरथी नदी (गंगा) में नहाता दिख रहा है.

बता दें कि दिनों हुई बर्फबारी के बाद जिले में जनजीवन तीसरे दिन भी अस्त व्यस्त रहा. जिले के मोरी और बड़कोट तहसील के करीब 12 से ज्यादा गांवों में बिजली आपूर्ति दो दिन से बहाल नहीं हो पाई है. हालांकि, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई है. बर्फबारी से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे समेत कई ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए थे. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन और एनएच विभाग के कर्मचारियों ने मशीनरी लगाकर खुलवा दिया.

जमे पानी में नहाता साधु

बर्फ और पाले की वजह से जोखिम भरा हुआ सफर:अभी भी गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर हनुमान चट्टी से जानकीचट्टी तक बर्फ व पाले के कारण वाहनों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है. गंगोत्री हाईवे पर धराली से लेकर गंगोत्री तक मात्र चेन लगे वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही राड़ी टॉप में दोपहर में कई वाहन बर्फ और पाले में फिसलने के कारण दुर्घटना से बाल-बाल बचे.

नेटवर्क और बिजली की समस्या:राड़ी टॉप में कई बार वाहनों के फिसलने के कारण जाम की स्थिति बनी रही. चार ग्रामीण सड़कें दो दिनों से बंद हैं. जिनको खोलने के लिए संबंधित विभाग की मशीनरी काम कर रही है. बड़कोट तहसील के नारायणपुरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद रावत ने बताया कि पिछले 12 घंटो से पूरी गीठ पट्टी में बिजली की सप्लाई बंद है. वहीं, नेटवर्क समस्या भी बनी हुई है. उधर, मोरी में भी 6 पांच गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है.

ये खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 4, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details