उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण गंगोत्री में तापमान 0 डिग्री से भी नीचे चला गया है. इस बीच एक साधु की गंगोत्री धाम से दुर्लभ तस्वीर सामने आई है. जहां गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का पानी जमा हुआ है तो वहीं एक साधु कड़ाके की ठंड के बीच भी भागीरथी नदी में स्नान कर रहा है. अब साधु के नहाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
चारों तरफ बर्फ, जमे पानी के बीच जाकर स्नान कर रहा साधु: आमतौर पर सर्दियों के मौसम में लोग पानी गर्म कर नहाते हैं. ठंडे पानी से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन इसे आस्था कहें या दृढ़ इच्छा शक्ति. तभी तो माइनस तापमान में नदी में जमे हुए पानी से साधु स्नान करता दिख रहा है. दरअसल, गंगोत्री धाम में जबरदस्त कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. जिसके चलते पानी तक जम गया है. ऐसे में एक साधु ठंडे पानी से भागीरथी नदी (गंगा) में नहाता दिख रहा है.
बता दें कि दिनों हुई बर्फबारी के बाद जिले में जनजीवन तीसरे दिन भी अस्त व्यस्त रहा. जिले के मोरी और बड़कोट तहसील के करीब 12 से ज्यादा गांवों में बिजली आपूर्ति दो दिन से बहाल नहीं हो पाई है. हालांकि, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई है. बर्फबारी से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे समेत कई ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए थे. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन और एनएच विभाग के कर्मचारियों ने मशीनरी लगाकर खुलवा दिया.