टोंक: जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने उनियारा में आयोजित जनसभा में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला बोला. पायलट ने कहा कि पिछले 11 महीने में राजस्थान का हाल बुरा है. किसानों को खाद, बीज, पानी और बिजली नहीं मिल पा रही है.
सचिन पायलट ने बीजेपी सरकारों को घेरा (ETV Bharat Tonk) सचिन पायलट ने उनियारा की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के 232 सांसद जीतकर आये, तो राजस्थान में 11 सांसद जीतकर आये. आज मोदी जी के हाथ बंध गए हैं. देवली-उनियारा सीट मूलतः कांग्रेस की सीट है. सबने टिकट मांगा और एक को टिकट मिला. हम सब पार्टी के सिपाही हैं. राजनीति में भाषा और शब्द संयमित होने चाहिए, मैंने स्वर्गीय पायलट साहब से यही सीखा है.
पढ़ें:भाजपा सरकार ने प्रदेश के हालात बिगाड़े, काम करते तो सीएम को दूसरी बार रामगढ़ आने की जरूरत नहीं पड़ती : पायलट
सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की सातों सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की. वहीं पायलट ने नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर यह कहते हुए सवाल टाल दिया कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है. वहीं मदन दिलावर और रघु शर्मा के बयानों पर पायलट ने कहा कि सभी को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. पायलट ने कहा कि इस सरकार से 11 महीनों में जनता का मोहभंग हो चुका है. यह वोट जनता के विकास का वोट है. यह चुनाव दो जातियों का नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं का चुनाव है.
पढ़ें:मिशन उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत, आज पायलट और डोटासरा करेंगे चुनावी सभा
टोंक सवाई माधोपुर से सांसद हरीश मीणा ने सभा में केसी मीणा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि सचिन पायलट युवाओं की धड़कन हैं. इस विधानसभा का इतिहास यही है कि 2013 में कांग्रेस का वोट बंट गया था, तभी हार हुई थी. इसलिए बीजेपी बाहर से एक प्रत्याशी लेकर आई है. नरेश मीणा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक हजार गाड़ियों और शराब का पैसा कौन दे रहा है. नरेश मीणा बीजेपी के एजेंट हैं. देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा ने सभा को सबोधित करते हुए कहा की आज हम बहुत स्ट्रांग पोजिशन में हैं. मेरा यह टिकट आप लोगों की बदौलत है. मेरी यही अपील है मैं पिछले कई सालों से इस विधानसभा में सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा हूं. इसलिए आप मुझे 13 तारीख को वोट देकर विजय दिलाएं.
पढ़ें:पायलट बोले- साल पूरा होने से पहले ही भजनलाल सरकार ने खोया इकबाल
सभा में यह नेता रहे मौजूद: जिले के उनियारा में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा के समर्थन में आयोजित सभा में सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस सभा टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, किशनगढ़ से विधायक विकास चौधरी, विधायक प्रशांत शर्मा, पूर्व विधायक राकेश पारीक, कमल बैरवा, करण सिंह उचियाडा, राखी गौतम, दानिश अबरार के साथ ही छात्र नेता निर्मल चौधरी, जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, पूर्व विधायक अशोक बैरवा सहित कांग्रेस के नेता और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.