कोटा : जिले के कैथून थाना इलाके में स्थित प्राचीन रियासतकालीन दाढ़ देवी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. यह घटनाक्रम शनिवार देर रात 1:30 बजे के आसपास हुआ. जिस जगह पर चोरी हुई है, वहां से 10 कदम की दूरी पर पुजारी और अन्य लोग सो रहे थे. इसके बावजूद भी चोर प्रवेश कर गए और मंदिर से छत्र और दान पेटी चुराकर ले गए. उन्होंने वहां पर देवी मां को पहनाई हुई ज्वेलरी भी चुराई है. इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक और एमओबी टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है. घटनाक्रम भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसमें दो चोर नजर आ रहे हैं.
कैथून थाना अधिकारी संदीप शर्मा का कहना है कि मामले में पुजारी धनराज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब दान पेटी में कितनी राशी थी, यह अभी कहा नहीं जा सकता है. उसकी कोई गणना नहीं की गई थी. दान पेटी में क्या-क्या था, यह भी अभी सामने नहीं आया है. इस घटनाक्रम में दो संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं. इस संबंध में भी जांच पड़ताल की जाएगी. यह लोग चोरी के बाद मंदिर परिसर से थोड़ी दूरी पर जंगल में ही कुछ सामान छोड़कर गए हैं.
इसे भी पढे़ं. भानगढ़ किले के मंदिर से हनुमान जी की गदा चोरी, CCTV में दिखा संदिग्ध
मंदिर में ही सो रहे थे पुजारी: थानाधिकारी संदीप शर्मा का कहना है कि यह चोरी 1:30 बजे के आसपास हुई है. इस संबंध में मंदिर परिसर में ही सो रहे पुजारी को सुबह 3:30 बजे जानकारी मिली. मंदिर में मुख्य मूर्ति से पुजारी व अन्य क्वार्टर महज 10 कदम दूरी पर ही है. पुलिस को इसकी सूचना सुबह 5:30 बजे दी गई थी. इसके तुरंत बाद मौके पर पहुंच गए थे और जांच पड़ताल शुरू की है.