अलवर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह युवाओं को रोजगार देने में बहाने ना बनाएं, बल्कि आरपीएससी में अच्छे लोगों की नियुक्ति कर युवाओं के सपने को साकार करे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर कार्रवाई पर रोक का आदेश स्वागत योग्य है. इस आदेश ने उन लोगों को आइना दिखाया जो कानून की सीमा लांघकर अपनी ताकत दिखाने का कार्य करते हैं. पायलट मंगलवार को अलवर में कांग्रेस के दिवंगत विधायक जुबेर खां को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.
सचिन पायलट ने कहा कि देश व प्रदेश में सत्ता संगठन में खींचतान है. इसमें शासन कुछ कहता है और संगठन कुछ और बोलता है. उन्होंने कहा कि सरकार को आरपीएससी की विश्वनीयता पुन: कायम करनी चाहिए. सरकार उसे भंग करे या पुनर्गठित, वहां नए लोगों को बिठाने की जरूरत है. सरकार को ऐसा करने से कौन रोक रहा है?. आरपीएससी में अच्छे लोग बैठेंगे तो युवाओं में संस्था के प्रति विश्वास कायम होगा. उन्होंने कहा कि आरपीएससी वह गंगोत्री है, जहां से युवाओं को नौकरी मिलती है. पायलट ने कहा कि देश में सब काम हो सकते हैं, यदि सरकार की इच्छा शक्ति हो.