जयपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 18 एवं 19 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के चुनावी दौरे पर रहे. इस मौके पर पायलट ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र और जनभावनाओं में कोई विश्वास नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के कारण आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. भाजपा तो यहां चुनाव कराना नहीं चाहती थी. जम्मू-कश्मीर के अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान पायलट ने 18 सितम्बर को सुरनकोट (जिला पूंछ), थानामंडी (जिला राजौरी) तथा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों तथा दिनांक 19 सितम्बर को राजौरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित चुनावी सभाओं में पायलट ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए ऐसा क्या काम किया, जिसके नाम पर आज जनता से वोट मांग रही है.