दुनिया अभी तक कोरोना से मिले दर्द से उभर भी नहीं पाया था कि अब एक और खरतनाक वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. चीन में एक नए वायरस ने फिर लोगों को डरा दिया है, वहां इस वायरस का खौफ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. बता दें, यह वायरस बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को प्रभावित करता है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. परिणामस्वरूप, अस्पतालों में भीड़भाड़ देखी जा रही है. चीन में आए इस इस नए वायरस के लक्षण कोविड-19 महामारी से मिलते-जुलते हैं. नए वायरस को 'ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस' या एचएमपीवी (मानव मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी) नाम दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमपीवी वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है. विशेषकर उत्तरी चीन में संक्रमण की संख्या अधिक है. इस वायरस से 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं. मालूम हो कि चीन सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए व्यापक कदम उठा रही है. स्क्रीनिंग, पहचान और आइसोलेशन प्रोटोकॉल पर जोर दिया गया है. स्वास्थ्य अधिकारी भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. चीन से कुछ वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट पहले ही सामने आ चुके हैं, इस बीच खबर के माध्यम से चीन में फैल रहे इस रहस्यमयी वायरस के बारे में सब कुछ जानें, लक्षणों से लेकर बचाव तक....
चीन में बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करने वाला नया कोविड जैसा वायरस क्या है?
यह वायरस सभी उम्र के लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र की बीमारियों का कारण बन सकता है. हालांकि, छोटे बच्चे, बड़े वयस्क और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इसके प्रति विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं. HMPV की खोज 2001 में हुई थी.
इसके लक्षण क्या हैं?
यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, इस वायरस के लक्षण सर्दियों के मौसम में होने वाले अन्य वायरल संक्रमणों के समान ही हैं. चीन में एचएमपीवी वायरस के सबसे महत्वपूर्ण लक्षण इस प्रकार हैं.
- खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ
- संक्रमण के नैदानिक लक्षण बढ़ सकते हैं और ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं. यह अन्य वायरस के समान है जो ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनते हैं.
- संक्रमण की ऊष्मायन अवधि (Incubation period) तीन से छह दिन है, यानी संक्रमित होने के तीन से छह दिन बाद लोगों को इसके लक्षण दिख सकते हैं.
- बीमारी की अवधि उसकी गंभीरता के आधार पर भिन्न हो सकती है.
संक्रमण को कैसे रोकें?
- जब भी घर आएं, साबुन से हाथ धोएं.
- बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें.
- संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखें. यदि आपको वायरस के समान लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो अलग-थलग रहें.
- लोगों को छींकते समय अपने हाथ और मुंह को ढकना चाहिए.
- संक्रमित लोगों के साथ कप और खाने के बर्तन साझा करने से बचें.
- बीमार होने पर घर पर रहें
क्या इस वायरस का कोई उपचार है?
एचएमपीवी के उपचार के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल थेरेपी नहीं है, तथा एचएमपीवी संक्रमण को रोकने के लिए कोई अन्य टीका भी नहीं है.