चूरू : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक महिला हेड कांस्टेबल के पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल कराया. महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि चूरू शहर की रहने वाली एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला ने थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.
रिपोर्ट में पीड़िता की ओर से बताया गया कि वो लोगों के घरों में खाना बनाकर अपना जीवन यापन करती है. उसका आरोप है कि वो एक महिला पुलिस हेड कांस्टेबल के घर खाना बनाने का काम करती थी, जहां करीब एक माह पहले महिला हेड कांस्टेबल के पति ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हालांकि, तब वो किसी तरह से मौके से भाग गई थी.
इसे भी पढ़ें - युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोपी कानपुर निवासी छात्र गिरफ्तार, मां और भाई को भेजा था पीड़िता का अश्लील वीडियो
उसके बाद पिछले साल दिसंबर माह में जब वो रसोई बना रही थी, तब आरोपी ने उसे दबोच लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि वो आरोपी की इन हरकतों से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी. बहरहाल, महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.